Bigg Boss 15: प्रतीक पर उमर रियाज का तंज, कहा- लॉ कर के 5 साल बर्बाद किए

उमर और प्रतीक आपस में कई दफा भिड़ चुके हैं और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला. हाल ही में दोनों की बीच बहसबाजी देखने को मिली. इस दौरान दोनों पर्सनल भी हुए और उमर ने तो सीधा प्रतीक की क्वालिफिकेशन पर ही सवाल खड़े कर दिए.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • उमर रियाज और प्रतीक के बीच हुई बहसबाजी
  • उमर ने मारा प्रतीक पर ताना

बिग बॉस 15 में कुछ कंटेस्टेंट्स तो ऐसे हैं जिनकी लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. जैसे उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल. उमर और प्रतीक आपस में कई दफा भिड़ चुके हैं और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला. हाल ही में दोनों की बीच बहसबाजी देखने को मिली. इस दौरान दोनों पर्सनल भी हुए और उमर ने तो सीधा प्रतीक की क्वालिफिकेशन पर ही सवाल खड़े कर दिए.

Advertisement

उमर-प्रतीक के बीच मनमुटाव

उमर रियाज दरअसल अभिजीत बिचुकले की बुराई कर रहे थे. उस दौरान रश्मि देसाई और प्रतीक सहजपाल ने भी उमर की बात पर हामी भरी. मगर उमर ने प्रतीक को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि वे भी इसी मेंटेलिटी का हिस्सा हैं. इसके बाद दोनों के बीच बेहसबाजी ने तूल पकड़ ली. उमर ने कहा- 'तुम भी यही करते हो. तुम बस दूसरे लोगों के मेटर्स में इंटरफीयर करते हो. तुम तो यहां तक महिलाओं का सम्मान भी नहीं करते हो.'

 

उमर ने इस दौरान विधि पंड्या वाले केस का भी जिक्र किया. इस बात पर प्रतीक भी भड़क उठे और उन्होंने उमर को कहा- 'फालतू बकवास ना करो. शर्म करो.' इसके बाद उमर ने फिर प्रतीक पर पलटवार करते हुए कहा कि- '5 साल एलएलबी कर के भी ये हाल है. सिर्फ रियलिटी शो किया तू. किस काम का है. किसी काम का नहीं है तू. 5 साल भी अपने बर्बाद कर दिए. मैं एटलिस्ट करता तो हूं कुछ. तू तो बस रियलिटी शोज ही कर सकता है भाई. बस यही कर सकता है.' इसके बाद प्रतीक भी उमर संग बात को आगे बढ़ाने में ज्यादा इंटरेस्टेड नजर नहीं आए. उन्होंने कहा- 'सही कह रहा है भाई तू.'

Advertisement

Bigg Boss 15, 10 Dec 2021 Written Updates: रश्मि-देवोलीना की दोस्ती खतरे में, करण ने तेजस्वी से मांगी माफी

बोरिंग हो चला है शो

बिग बॉस 15 की बात करें तो शो को इस बार ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है. फैंस इसे ज्यादा एंटरटेनिंग नहीं पा रहे हैं और बोर हो चुके हैं. शो में राखी सावंत, उनके पति रितेश, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी शामिल हुए हैं मगर ये भी शो की टीआरपी बढ़ाने में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं. शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल पर भी फैंस यही आरोप लगा रहे हैं कि वे अपने OTT वाले गेम को ही रिपीट कर रहे हैं. वहीं निशांत भट्ट का गेम सभी को पसंद आ रहा है. इस सीजन तो कोई बड़ा रोमांस भी देखने को नहीं मिला है. तेजस्वी और करण के बीच का रोमांस फैंस को कुछ खास रास नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement