बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को अपनी जीरो पड़ी प्राइज मनी को फिर से हासिल करने का आखिरी मौका मिलने वाला है. इसके लिए बिग बॉस ने टास्क दिया है. जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच बड़ी जंग छिड़ती दिख रही है.
VIPs और नॉन-VIPs में कौन जीतेगा प्राइज मनी?
शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें प्राइज मनी के लिए वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों को आपस में लड़ते दिखाया गया है. टास्क के अंत में मालूम पड़ेगा कि वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों में से प्राइज मनी जीतने के लिए कौन बाजी मारेगा. प्रोमो में हर टास्क की तरह ये टास्क भी रद्द होने की कगार पर नजर आ रहा है. निशांत देवोलीना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहते दिखे कि ये पूरा टास्क अगर रद्द होगा तो देवोलीना की वजह से होगा.
देवोलीना ने टास्क में उमर रियाज को डिसक्वॉलिफाई किया. देवीलीना की शिकायत थी कि उमर ने बल का इस्तेमाल किया है. शमिता शेट्टी ने उमर का सपोर्ट किया. टास्क में उमर की राखी सावंत के पति रितेश से भिड़ंत होती है. इस दौरान दोनों फिजीकल होते हैं. अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. वीआईपी वर्सेज नॉन वीआईपी की जंग में कौन किस पर भारी पड़ता है ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा. घर में मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे अभिजीत बिचकुले की भी एंट्री हो चुकी है. आते ही अभिजीत ने हंगामा करना शुरू कर दिया है.
होटल के कॉरिडोर में इंटीमेट हुए BB15 फेम Miesha-Ieshaan, वायरल हुआ Video
5 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंटस के आने से शो में जान आई है. सीजन 15 कई हफ्तों के बाद देखने में एंटरटेनिंग लग रहा है. नॉन वीआईपी सदस्यों ने भी वाइल्ड कार्ड्स के आने के बाद से कमर कस ली है.आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कैसे घरवालों ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का हुकुम ना मानकर उनकी नाक में दम कर दिया है.
aajtak.in