scorecardresearch
 

जिस दोस्त Parag Agarwal को फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर रहीं थी सिंगर श्रेया घोषाल, वही बना ट्विटर का CEO

इस मौके पर सिंगर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें विश भी किया है. श्रेया घोषाल के ट्वीट की वजह से ही पता चला कि वे और ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त हैं और शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Advertisement
X
पराग और शैलादित्य संग श्रेया घोषाल
पराग और शैलादित्य संग श्रेया घोषाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रेया घोषाल ने दी दोस्त को बधाई
  • श्रेया का ये दोस्त बन गया ट्विटर का CEO

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के लिए ये बहुत खुशी का दिन है. उनके दोस्त पराग अग्रवाल को एक नई जिम्मेदारी मिली है और वे ट्विटर के CEO बन गए हैं. इस मौके पर सिंगर काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें विश भी किया है. श्रेया घोषाल के ट्वीट की वजह से ही पता चला कि वे और ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त हैं और शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. 

जैसे ही पराग का नाम ट्विटर के CEO के तौर पर जारी किया गया उसके बाद श्रेया ने उन्हें इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी. इसी के बाद से श्रेया घोषाल और पराग के चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और दुनिया को दोनों की दोस्ती के बारे में पता चला. श्रेया ने ट्वीट करते हुए लिखा- @paraga को बधाई. मुझे तुमपर बहुत गर्व है. ये हमारे लिए एक बड़ा दिन है. इस खबर का तो जश्न मनना चाहिए. 

 

 

बता दें कि दोनों के बीच की दोस्ती बहुत पुरानी है. यहां तक कि साल 2010 में श्रेया घोषाल ने अपने फैंस से पराग को फॉलो करने की भी रिक्वेस्ट की थी जब वे नए-नए ट्विटर पर आए थे. श्रेया ने पराग को टैग करते हुए लिखा था कि- 'सभी को हैलो. मुझे एक और बचपन का दोस्त मिला. जो फूडी है और ट्रेवलर है. एक स्टैनफोर्ड का स्कॉलर है. इसे फॉलो करें. कल इनका जन्मदिन था. इन्हें कृपया विश भी कर दें.' 

Advertisement

राजस्थान में रॉयल वेडिंग के बाद मुंबई में रिसेप्शन देंगे Vicky kaushal-Katrina kaif!

लेकिन इत्तेफाक भी क्या गजब हुआ. किसे पता था कि आज से 10 साल पहले श्रेया घोषाल सभी से जिस शख्स को ट्विटर पर फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर रही थीं वही शख्स अब उस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का CEO बन गया है. श्रेया और पराग की फैमिली भी आपस में घुली-मिली है और जब भी ये दोनों फैमिली साथ में मिलती है तो खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती है. श्रेया घोषाल की बात करें तो सिंगर ने अपने बचपन के ही दोस्त शैलादित्य मूकोपाध्याय से साल 2015 में शादी की थी.

 

Advertisement
Advertisement