Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले ही भिड़े शमिता-निशांत, बिग बॉस 15 के जंगल में होगा दंगल?

बिग बॉस के शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी के तीनों कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल आज शो में एंट्री करेंगे. शो में एंट्री करने से पहले ही स्टेज पर बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी स्टेज पर भी सलमान खान के सामने आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • बिग बॉस 15 का हुआ आगाज
  • निशांत-शमिता आपस में भिड़े
  • बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स मचाएंगे धमाल

टीवी के मचअवेटेड शो बिग बॉस 15 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. बिग बॉस 15 का बीते दिन ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें 13 कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री हुई है. हालांकि, बिग बॉस ओटीटी के तीनों कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल आज बिग बॉस 15 के घर में धमाकेदार एंट्री करेंगे. लेकिन शो में एंट्री से पहले ही शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. वहीं प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट की दोस्ती में भी दरार आती हुई दिखाई दे रही है. 

Advertisement

शमिता शेट्टी से भिड़े निशांत भट्ट

दरअसल, बिग बॉस के शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में बिग बॉस ओटीटी के तीनों कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल आज शो में एंट्री करेंगे. शो में एंट्री करने से पहले ही स्टेज पर बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी स्टेज पर भी सलमान खान के सामने आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे.

Bigg Boss 15 premiere: बिग बॉस में पहुंचते ही आया संकट, कंटेस्टेंट बोले- कहां जाएंगे टॉयलेट? 

 

दरअसल, स्टेज पर सलमान खान निशांत भट्ट से पूछते हैं- बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी ने क्या गलतियां की हैं? इसपर निशांत जवाब देते हैं कि वो बहुत बायस्ड हो जाती हैं. इस जवाब पर शमिता कहती हैं- मैं नहीं मानती, क्योंकि मैं बायस्ड नहीं होती हूं. निशांत आगे कहते हैं- उनको कंट्रोल नहीं मिलता तो उनको बहुत दिक्कत होती है. इसपर शमिता जवाब देती हैं- मैंने कभी भी किसी को फोर्स नहीं किया कुछ करने के लिए. 

Advertisement


Bigg Boss 15 Round Up: शो का हुआ आगाज, पहले दिन ही भिड़े आसिम रियाज के भाई उमर 

निशांत-प्रतीक की दोस्ती में दरार!
इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि निशांत और प्रतीक तो बहुत अच्छे दोस्त हैं. इसपर प्रतीक झट से जवाब देते हैं और कहते हैं- वहां पर थे यहां पर होंगे या नहीं वो यहां पता लगेगा. शो में एंट्री करने से पहले ही बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट्स का मिजाज काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शो में बीबी ओटीटी के ये तीनों कंटेस्टेंट्स दंगल करते हुए नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement