क्या Karan Kundrra की दुल्हनियां बनेंगी Tejaswi Prakash? सामने आया पेरेंट्स का रिएक्शन

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बिग बॉस 15 में जोड़ी शानदार रही. कपल एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कपल के पेरेंट्स भी अब इस रिश्ते पर अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश संग करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश संग करण कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • करण कुंद्रा संग तेजस्वी कर सकती हैं शादी!
  • दोनों के पैरेंट्स को भी रिश्ता है मंजूर

बिग बॉस हाउस में दोस्ती को प्यार में बदल चुके करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बाहर निकलते ही उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा जोर-शोर से होने लगी. शो के दौरान कई बार करण-तेजस्वी ने लड़ाई की, लेकिन एक दूसरे के सपोर्ट में वे लगातार खड़े रहे. करण के प्रति तेजस्वी का प्यार ही तो था, कि वे बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद अपने घर जाने के बजाय डायरेक्ट बॉयफ्रेंड करण के घर देर रात पहुंच गइ थीं. वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल फैंस संग भी मुखातिब हुए.

Advertisement

करण के लिए तेजस्वी परफेक्ट

करण मीडिया से यह जाहिर कर चुके हैं कि तेजस्वी और उनके रिलेशनशिप पर पैरेंट्स की मुहर लग गई है. करण के अनुसार उनके पैरेंट्स का कहना है कि तेजस्वी जैसी लड़की ही करण के लिए परफेक्ट है. उन्हें भी ऐसी ही लड़की चाहिए, जो करण को सीधा रख पाए. 

 

करण के पापा मीडिया से उनकी शादी के सवाल पर भी जवाब दे चुके हैं. करण के पैरेंट्स चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनकी शादी हो जाए. इस बीच करण ने तेजस्वी के पैरेंट्स से फर्स्ट टाइम मिलने के एक्स्पीरियंस पर बात करते हुए कहा कि वे काफी नर्वस थे. उन्हें लगातार इस बात की टेंशन थी कि कहीं टीवी पर उन्हें और तेजा को लड़ता देख पैरेंट्स कोई जजमेंट न कर दें.

'पुष्पा' फिल्म के गाने पर Akshra Singh की जबरदस्त परफॉर्मेंस, Salman Khan के कोरियोग्राफर ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

करण करेंगे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम

हालांकि, तेजस्वी के पैरेंट्स से मिले प्यार से वे काफी खुश हैं. करण और तेजस्वी की फैमिली ने इनके रिलेशनशिप को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. अगर आने वाले समय में इनकी शादी की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस को हैरानी नहीं होगी. कपल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो तेजस्वी इन दिनों अपने शो नागिन की शूटिंग को लेकर खासी व्यस्त चल रही हैं. वहीं करण बिग बॉस से निकलकर कुछ वक्त ब्रेक लेकर अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement