बिग बॉस 15 की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. बिग बॉस 15 को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे. सलमान खान इन दिनों ऑस्ट्रिया में अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को हुई शो की प्रेस मीट में वह वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े. इस मौके पर सलमान खान अपने ऊपर ही जोक मारते नजर आए.
सलमान ने बताया सबसे लम्बा रिश्ता
बिग बॉस के 15वें सीजन को जंगल थीम दिया गया है. शो का लॉन्चिंग इवेंट मध्यप्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में आयोजित किया गया था. इस इवेंट में सलमान खान का वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका सबसे लंबा रिश्ता बिग बॉस के साथ रहा है.
अपने ही रिलेशनशिप स्टेटस पर चुटकी लेते हुए सलमान खान ने कहा, 'बिग बॉस और मेरा रिश्ता, यह शायद इकलौता रिश्ता है जो इतने लम्बे समय तक चला है. कुछ रिश्ते ऐसे ही होते हैं अब क्या कहूं. बिग बॉस मेरी जीवन में एक तरह की स्थिरता लाया है. हम जब भी अलग हो रहा होते हैं, दोबारा मिलने के लिए बेकरार रहते हैं.'
बिग बॉस 15 में हिस्सा ले रहे उमर रियाज, भाई आसिम की तरह जमा पाएंगे धाक?
बिग बॉस वाले नहीं बढ़ाते फीस
सलमान खान ने इस दौरान अपनी फीस को लेकर भी मजाक किया. उन्होंने कहा, ‘मैं मेकर्स से हमेशा कहता रहता हूं कि मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और उन्हें मेरी फीस बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन वो मेरी एक नहीं सुनते. मैं भगवान से दुआ करता हूं कि एक दिन ऐसा आए जब चैनल वाले मुझसे कहें कि सलमान हम तुम्हारी फीस बढ़ा देंगे और मैं कहूं ना रहने दीजिए.'
बिग बॉस 15 के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को सिर्फ सर्वाइवल किट मिलेगी. इसके अलावा शो के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. बिग बॉस 15 के लिए उमर रियाज, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और शमिता शेट्टी का नाम फाइनल हो गया है.
aajtak.in