टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में हाई वोल्टेज ड्रामा हर रोज देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट्स शो को समझ रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि इस शो में मॉडल-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर भी नजर आ सकती हैं. बता दें कि करण कुंद्रा की अनुषा गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. यह बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं. इस समय अनुषा दुबई में हैं. अभी तक पोस्ट कीं स्टोरीज में अनुषा ने बिग बॉस में एंट्री लेने की कोई बात नहीं लिखी है और न ही इनकार किया है.
ऐसी है चर्चा
बज यह भी बना हुआ है कि अनुषा दांडेकर को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है. रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए एक्ट्रेस को बहुत बड़ी रकम ऑफर हुई है. कहा जा रहा है कि अनुषा इस ऑफर को ले सकती हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें अपनी पहली की कमिटमेंट्स को पूरा करना होगा. बॉलीवुड बबल को सूत्र ने बताया, "'बिग बॉस 15' में जाने के लिए शो के मेकर्स ने अनुषा को बड़ी रकम ऑफर की है. जबसे मेकर्स ने अनुषा को ऑफर किया है, वह इसके बारे में सोच-विचार कर रही हैं. अगर चीजें ठीक बैठती हैं तो वह शायद शो का हिस्सा बन सकती हैं."
बता दें कि अगर अनुषा दांडेकर शो का हिस्सा बनती भी हैं तो करण कुंद्रा के लिए यह थोड़ा भारी पड़ सकता है. दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों का आमना-सामना होगा, फैन्स कयास लगा रहे हैं. इसके अलावा करण और अनुषा लंबे वक्त तक एक साथ रहे भी हैं. अनुषा ने ब्रेकअप के बारे में खुलासा करते हुए करण कुंद्रा पर चीट करने का इल्जाम लगाया था.
प्रतीक को गाली देने पर घर में विवाद, करण कुंद्रा की नसीहत पर भड़के जय बोले- चिल्लाओ मत...
अनुषा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किस तरह उनके विश्वास और आत्मसम्मान को धोखा देकर ठेस पहुंचाई है. हालांकि, करण ने इस बात पर चुप्पी साधे रखी और कुछ भी न कहने की बात कही थी. इस समय करण सिंगल हैं. वहीं, अनुषा दांडेकर मॉडल-एक्टर जेसन शाह को डेट कर रही हैं. देखना होगा कि आखिर अनुषा और करण के बीच घर के अंदर फेसऑफ किस तरह सामने आता है.
aajtak.in