BB15: Kamya Punjabi का ईशान-माइशा के रिश्ते पर वार, बोलीं- राजीव को थैंक्यू बोलें, वरना...

काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स ईशान और माइशा पर तंज करते हुए राजीव से कहा कि जो लोग घर में नजर नहीं आ रहे थे वो आपकी वजह से नजर आने लगे हैं. इसके बाद सख्त लहजे में काम्या ने ईशान और माइशा से कहा कि वो राजीव को थैंक्यू कहें, क्योंकि उनकी वजह से वो दोनों दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
काम्या पंजाबी काम्या पंजाबी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • काम्या ने ईशान-माइशा के रिश्ते पर उठाए सवाल
  • काम्या की बातों से नाराज दिखे ईशान
  • निशांत को भी काम्या ने सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 15 में दिवाली वीक काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है. बीते दिन के एपिसोड में शो के एक्स कंटेस्टेंट्स ने घर में आकर घरवालों की जमकर क्लास लगाई. काम्या पंजाबी ने विशाल कोटियन, शमिता शेट्टी समेत कई कंटेस्टेंट्स को खूब फटकारा. काम्या ईशान और माइशा के रिश्ते पर भी तंज करते हुए उन्हें तीखी बातें सुनाती हुई दिखाई दीं, जो ईशान की बिल्कुल पसंद नहीं आईं. 

Advertisement

ईशान-माइशा की नजदीकियों पर काम्या का तंज

काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स ईशान और माइशा पर तंज करते हुए राजीव से कहा कि जो लोग घर में नजर नहीं आ रहे थे वो आपकी वजह से नजर आने लगे हैं. इसके बाद सख्त लहजे में काम्या ने ईशान और माइशा से कहा कि वो राजीव को थैंक्यू कहें, क्योंकि उनकी वजह से वो दोनों दिखाई दे रहे हैं, वरना कोने में पप्पियां-झप्पियां ही करते हुए नजर आ रहे थे. 

काम्या की इन बातों पर रिएक्ट करते हुए ईशान कहते हैं- मुझे यह सब पसंद नहीं आ रहा है. इस पर काम्या कहती हैं- हमें तो वही नजर आ रहा है.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जीता Salman Khan का दिल, पहले ही म्यूजिक वीडियो पर मिली बधाई 

 

Advertisement

 

फिल्मों में एंट्री को तैयार क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन, जानें हैं कौन? 

शमिता पर भी काम्या ने किया वार
काम्या पंजाबी शमिता शेट्टी से कहती हैं- शमिता शेट्टी आप जो हैं ही नहीं, ऑडियंस को वो दिखाकर शो जीतेंगी? अक्का-अन्ना बंद करो. रिश्ते बाहर जाकर निभाएं, यहां गेम खेलिए. काम्या ने शमिता से यह भी कहा कि वो जब किसी से रिश्ता बनाती हैं तो उनसे उम्मीदें रखना शुरू कर देती हैं और उन्हें डोमिनेट भी करती हैं. 

काम्या निशांत पर भी भड़कते हुए कहती हैं- तुम बीरा-बीरा (करण कुंद्रा) करते हो, लेकिन तेजस्वी के साथ बैठकर बीरा की बुराई भी करते हो. तेजस्वी भी करण की बुराइयां करती है. 

जय-तेजस्वी की होगी लड़ाई
इसके अलावा शो के अपकमिंग एपिसोड में जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त जुबानी जंग भी देखने को मिलेगी. उमर रियाज और सिम्बा नागपाल भी एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आएंगे. सिम्बा गुस्से में उमर को पूल में फेंक देंगे. अब यह देखने वाली बात होगी कि सिम्बा को उनकी इस हरकत के लिए क्या सजा मिलती है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement