Bigg Boss 15 Finale: बिग बॉस में हर साल कई रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं. पर बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती ने मिसाल कायम कर दी. शहनाज और सिद्धार्थ के खूबसूरत बॉन्ड ने लोगों के दिलों में एक खास बनाई. इसलिये चाहकर भी कोई इनकी दोस्ती को कभी भुला नहीं पायेगा. बिग बॉस 15 फिनाले में एक बार फिर शहनाज सिद्धार्थ की यादों में खोई हुई दिखाई देंगी.
सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज का ट्रिब्यूट
बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर और विवादित शो है. इस शो में दोस्ती कब दुश्मनी में बदलती है पता नहीं चलता. पर बिग बॉस 13 में फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज की अनोखी बॉन्डिंग देखने को मिली. ये लड़ते, झगड़ते पर एक-दूसरे से अलग नहीं रहते थे. कई लोगों को लगा कि शो खत्म होने के बाद सिद्धार्थ-शहनाज अपनी-अपनी राह पकड़ लेंगे. पर असल में ऐसा नहीं हुआ.
BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?
शो खत्म होने के बाद शहनाज-सिद्धार्थ का रिश्ता और मजबूत हो गया. फिनाले पर शहनाज अपने इसी मजबूत रिश्ते की कहानी बयां करती दिखेंगी. शहनाज गिल शो में सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने आने रही हैं. प्रोमो में वो उनका गाया हुआ 'तू मेरा है' गाने पर परफॉर्म करती दिखेंगी. चंद सेकेंड के वीडियो में शहनाज की परफॉर्मेंस ने SidNaaz मोमेंट को फिर से ताजा कर दिया है.
Bigg Boss 15 Grand Finale: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट, कब, कहां देखें शो? जानें पूरी डिटेल
एक्स विनर्स भी करेंगे परफॉर्म
बिग बॉस 15 का फिनाले थोड़ा हटकर होने वाला है. ग्रैंड फिनाले पर शो की रौनक बढ़ाने के लिये एक्स विनर्स को भी बुलाया गया है. इस लिस्ट में गौतम गुलाटी, गौहर खान, रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया और श्वेता तिवारी का नाम शामिल है. ये सारे ही टीवी स्टार्स ग्रैंड फिनाले पर परफॉर्म करते दिखेंगे. एक ही मंच पर सारे एक्स विनर्स को साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
शो के फैंस जितना एक्साइटेड विनर का नाम जानने के लिये हैं. उतना ही बेताब शहनाज के साथ इन एक्स विनर्स को देखने के लिये भी हैं. सही कहा न?
aajtak.in