Bigg Boss 15: बप्पी लहरी बोले- सूटकेस रखूंगा पोते का नाम, सलमान खान की छूटी हंसी

बिग बॉस 15 में बप्पी लहरी ने अपने नाती स्वास्तिक लहरी के गाने 'बच्चा पार्टी' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान बप्पी ने सलमान खान के साथ मस्ती मजा किया. उनके साथ नाती स्वास्तिक लहरी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपना गाना गाया. शो पर बप्पी लहरी पहली बार पहुंचे. उन्होंने सलमान खान के सामने ऐसा मजाक किया कि वह हंसते-हंसते गिर गए. 

Advertisement
सलमान खान, बप्पी लहरी सलमान खान, बप्पी लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • बप्पी लहरी पहुंचे बिग बॉस 15 में
  • सलमान खान संग की मस्ती
  • नाती के गाने का किया प्रमोशन

टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. हर वीकेंड पर होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार लेकर टीवी पर आते हैं. इस एपिसोड में वह शो के कंटेस्टेंट्स से बात करते हैं और उन्हें फटकार भी लगाते हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान से मिलने टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स भी पहुंचते हैं. अब बिग बॉस 15 के मंच पर सिंगर बप्पी लहरी पहुंचे हैं.

Advertisement

बप्पी ने किया सलमान से मजाक

बिग बॉस 15 में बप्पी लहरी अपने नाती स्वास्तिक लहरी के गाने 'बच्चा पार्टी' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान बप्पी ने सलमान खान के साथ मस्ती-मजाक किया. उनके साथ नाती स्वास्तिक लहरी भी मौजूद थे जिन्होंने अपना गाना गाया. शो पर बप्पी लहरी पहली बार पहुंचे. उन्होंने सलमान खान के सामने ऐसा मजाक किया कि वह हंसते-हंसते गिर गए. 

Bigg Boss 15: ईशान-माइशा की इंटीमेसी पर भड़के सलमान, बोले- टीवी पर अच्छा नहीं लग रहा

सूटकेस रखेंगे पोते का नाम

शो का एक वीडियो सामने आया है. इसमें सलमान खान कह रहे हैं, 'बहुत कम लोग जानते होंगे कि बप्पी दा का असली नाम आलोकेश है.' सलमान खान की इस बात पर बप्पी लहरी मजाक करते हुए कहते हैं, 'मेरे बेटे का नाम अरुणेश है. इसके बाद जो भी होगा वह सूटकेस.' बप्पी लहरी की यह बात सुनकर सलमान खान जोर से हंसने लगते हैं.

Advertisement

शनिवार के एपिसोड में सलमान खान, अफसाना खान को जमकर फटकार लगाते नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने ईशान और माइशा के रोमांस पर भी अपनी राय रखते हुए उन्हें भविष्य के बारे में सोचने को कहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement