Bigg Boss 15 में नया ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स को देनी होगी प्राइज मनी से 5 लाख की कुर्बानी

टास्क शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स एक बार फिर एक दूसरे संग फिजिकल होते हुए नजर आते हैं. प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच भी जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी. तभी तेजस्वी करण के सपोर्ट में लड़ाई में बीच में आकर बोलने लगती हैं. तेजस्वी के इस तरह से करण को डिफेंड करने पर जय भानुशाली भी उनसे भिड़ जाते हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • बीबी 15 में फिर आएगा ट्विस्ट
  • कंटेस्टेंट्स को देनी होगी ये कुर्बानी
  • जय- तेजस्वी की हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 का हर दिन नए-नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरा हुआ नजर आ रहा है. बीते दिन जहां मिड वीक एलिमिनेशन ने कंटेस्टेंट्स समेत फैंस के भी होश उड़ा दिए, तो वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को एक बार फिर शॉक लगने वाला है. बिग बॉस सभी घरवालों को एक टास्क देंगे, लेकिन इस टास्क को जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स को एक भारी कीमत चुकानी होगी. 

Advertisement

प्राइज मनी से कटेंगे 5 लाख रुपये
बिग बॉस ने बीते दिन घरवालों को सजा देते हुए मुख्य घर को बंद कर दिया था और अब सभी घरवासी जंगलवासी बन चुके हैं. ऐसे में अब बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में एंट्री करने का एक और मौका देंगे. बिग बॉस कहेंगे कि मुख्य घर में जाने के लिए उन्हें टिकट जीतना होगा, जिसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये की जरूरत होगी और ये रकम प्राइज मनी से काट दी जाएगी. यह बात सुनकर जय भानुशाली कहते हैं कि वो नहीं चाहते कि कोई भी यह टास्क जीते, क्योंकि प्राइज मनी से पैसे काट दिए जाएंगे. 

Bigg Boss 15 में करीब आने लगे हैं करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश? एक दूसरे से कही दिल की बात 

Sidnaaz के फैंस की रिक्वेस्ट पर फिर बदला सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी गाने का टाइटल, 'अधूरा' से हुआ 'हैबिट' 

Advertisement

जय- तेजस्वी के बीच हुई लड़ाई
टास्क शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स एक बार फिर एक दूसरे संग फिजिकल होते हुए नजर आते हैं. प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच भी जमकर लड़ाई देखने को मिलेगी. तभी तेजस्वी करण के सपोर्ट में लड़ाई में बीच में आकर बोलने लगती हैं. तेजस्वी के इस तरह से करण को डिफेंड करने पर जय भानुशाली भी उनसे भिड़ जाते हैं. जय तेजस्वी से कहते हैं- वो तुम्हारी टीम में है इसका यह मतलब यह नहीं है कि तुम गलत इंसान को सपोर्ट करोगी. 

घरवालों की बदलेंगी इक्वेशन
टास्क में कई दोस्तियां टूटती हुई नजर आएंगी. टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स भी एक दूसरे संग भिड़ते हुए दिखाई देंगे. अब शो के कमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा कि बिग बॉस के घर में किसके रिश्ते किसके साथ बदलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement