Bigg Boss 15, 29 Dec 2021 Written Updates: राखी ने आधी रात को फेंके घरवालों के कपड़े, देवोलीना के गालियां देने पर अभिजीत ने की तोड़फोड़

Bigg Boss 15, 29 Dec Written Updates: शो में अब फिनाले में जाने के लिए नहीं, बल्कि घर से बेघर होने के लिए टास्क होंगे. बीते दिन के एपिसोड में पहला एलिमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें काफी हंगामा और टॉर्चर देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ.

Advertisement
देवोलीना और अभिजीत देवोलीना और अभिजीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • बिग बॉस ने घरवालों को दिया एलिमिनेशन टास्क
  • अभिजीत-करण को टास्क में घरवालों ने किया टॉर्चर
  • अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना

बिग बॉस 15 में इन दिनों धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. घरवालों के टास्क रद्द कराने की हरकत से तंग आकर बिग बॉस ने उन्हें एक बड़ी सजा सुना दी है. शो में अब फिनाले में जाने के लिए नहीं, बल्कि घर से बेघर होने के लिए टास्क होंगे. बीते दिन के एपिसोड में पहला एलिमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें काफी हंगामा और टॉर्चर देखने को मिला. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या- क्या खास हुआ.

Advertisement

- अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
देवोलीना को जब पता चलता है कि टास्क रद्द करवाने के प्लान में अभिजीत भी शामिल थे, तो देवोलीना गुस्से से भड़क जाती हैं. देवोलीना उनसे यह बात छिपाने के लिए अभिजीत को खूब-खरी खोटी सुनाती हुई नजर आईं. 

- अभिजीत ने की तोड़फोड़
अभिजीत पर भड़कने के बाद भी देवोलीना का गुस्सा शांत नहीं हुआ और कुछ देर बाद उन्होंने फिर अभिजीत से लड़ाई करनी शुरू कर दी. देवोलीना ने अभिजीत से कहा- तू कुत्ता है और कुत्ते से भी गया गुजरा है. देवोलीना के इस तरह की लैंग्वैज यूज करने पर अभिजीत भी भड़क जाते हैं और गुस्से में किचन एरिया में बरतन तोड़ने लगते हैं फिर प्रतीक उन्हें शांत कराते हैं. 


83 के बॉक्स ऑफिस से नहीं लिया सबक, Omicron संकट के बीच रिलीज होगी RRR, भारी ना पड़ जाए ये रिस्क? 

Advertisement

कैसा रहा Sushmita Sen का साल 2021? एक्ट्रेस ने खट्टे मीठे पलों के साथ फैंस का किया शुक्रिया 

- राखी ने आधी रात को फेंके घरवालों के कपड़े
देर रात जब सभी घरवाले सो गए तो राखी चुपके से उठती हैं और वॉशरूम एरिया में जाकर सभी घरवालों के कपड़ों को फेंक देती हैं और फिर चुपचाप आकर सो जाती हैं. सुबह को उठने के बाद घरवाले सभी कपड़े बिखरे हुए देखकर शॉक्ड हो जाते हैं, तो राखी कहती हैं उन्हें भी नहीं पता यह किसने किया. 

- बिग बॉस ने घरवालों को दिया पहला एलिमिनेशन टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को पहला एलिमिनेशन टास्क दिया. इस टास्क में सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर बैठकर 28 मिनट की काउंटिंग करनी हैं, जो इस गिनती में हारेगा वो घर से बेघर हो जाएगा. 

- टास्क में करण-अभिजीत को घरवालों ने किया टॉर्चर
एलिमिनेशन टास्क में सबसे पहले करण कुंद्रा ने परफॉर्म किया और उसके बाद अभिजीत ने टास्क किया. घरवालों ने टास्क के दौरान करण और अभिजीत को खूब टॉर्चर किया. किसी ने उनपर पानी डाल तो किसी ने कच्चे अंडे और मसाले. हालांकि, दोनों ही टास्क में डटे रहे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement