बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15) धमाल मचा रहे हैं. बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टिकट-टू-फिनाले में जगह बनाने और नॉमिनेशन से बचने के लिए एक खास टास्क दिया. इस टास्क में जीत हासिल करने के लिए घरवालों ने हलचल मचा दी. वहीं, दूसरी ओर रश्मि देसाई की वजह से घर के लव बर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बुरी तरह लड़ते दिखे. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- रश्मि को तेजस्वी लगती हैं इन्सिक्योर
रश्मि देसाई करण कुंद्रा से कहती दिखीं कि उनका करण से बात करना तेजस्वी को पसंद नहीं है. रश्मि ने कहा कि तेजस्वी उन्हें काफी इन्सिक्योर लगती हैं. रश्मि ने तेजस्वी को लेकर करण से कई सारी बातें कहीं.
- रश्मि-तेजस्वी की हुई लड़ाई
डाइनिंग एरिया में करण और तेजस्वी खाना खा रहे होते हैं, तभी रश्मि वहां आ जाती हैं. करण दोनों के बीच की गलतफहमी मिटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन रश्मि तेजस्वी को बोलने का मौका ही नहीं देती हैं और खुद की बोलती रहती हैं, जिसपर तेजस्वी भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें बोलने दिया जाए.
कौन है Karishma Tanna का होना वाला दूल्हा वरुण बंगेरा? जिसके साथ एक्ट्रेस लेंगी सात फेरे
- तेजस्वी पर भड़के करण
तेजस्वी को हाइपर देखकर करण कुंद्रा उन्हें रिलैक्स होने के लिए कहते हैं, लेकिन तेजस्वी गुस्से से कहती हैं कि वो जितना उन्हें रिलैक्स होने के लिए बोलेंगे वो उतना हाइपर होंगी. तेजस्वी की बात कर करण गुस्से में उठकर चले जाते हैं और फिर वापस आकर गुस्से में कॉफी मग फेंक देते हैं और तेजस्वी को खूब फटकार लगाते हैं.
- घर में हुआ टास्क
बिग बॉस ने घरवालों को एक खास टास्क दिया. इस टास्क में जीतने वाले नॉमिनेशन से तो बचे ही साथ ही फिनाले वीक में जगह बनाने के एक कदम करीब आ गए हैं. इस टास्क में शमिता, प्रतीक, देवोलीना और रश्मि देसाई जीते हैं.
- पति के बिहेवियर से दुखी हुईं राखी
टास्क में राखी अपने पति को कुछ सलाह देती हैं लेकिन रितेश उनपर बुरी तरह गुस्से में चीखने लगते हैं. राखी इसके बाद शमिता से बात करते हए कहती हैं कि उनका दिल अंदर से टूट रहा है. वो इस तरह का बिहेवियर डिजर्व नहीं करती हैं.
aajtak.in