बिग बॉस 14 की विनर रुबीना ने आजतक से कहा- शो ने मुझे सिखाया, मेरा रिश्ता बचाया

आजतक से खास बातचीत में रुबीना ने बताया कि वो क्या एक्सपेक्ट कर रही थीं. रुबीना ने कहा कि इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया. रुबीना ने स्वीकारा कि इस शो ने उनके रिलेशनशिप को बचाया.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जितने के बाद रुबीना दिलैक ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. रुबीना ने कहा कि खिताब जितना आसान नहीं होता, आपको अपने सारे रंग दिखाने होते हैं. रुबीना ने अपनी जिंदगी के सीक्रेट्स के बारे में बात की, अपने पति के साथ रिश्तों के बारे में भी चर्चा की और आखिरकार शो से एक विजेता के तौर पर निकलीं. 

Advertisement

रुबीना के रिलेशनशिप को बिग बॉस ने बचाया

आजतक से खास बातचीत में रुबीना ने बताया कि वो क्या एक्सपेक्ट कर रही थीं. उन्होंने कहा कि इस शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया. रुबीना ने स्वीकारा कि इस शो ने उनके रिलेशनशिप को बचाया. 

रुबीना का कहना है कि वो अपनी जिंदगी को लेकर कभी इतनी बातचीत नहीं करती थी. मैं एक प्राइवेट पर्सन थी. पर इस शो ने उन्हें जिंदगी के बारे में बातचीत करना सिखाया. मैंने अपने दर्शकों के सामने सबकुछ कहा, हर मुद्दे पर चर्चा की ओर इसे लेकर मैं खुश हूं. 

क्या है रुबीना का आगे का प्लान?
जब रुबीना से पूछा गया कि उनका आगे का क्या प्लान है, तो इस पर उन्होंने कहा, 'फिलहाल मैं ट्रॉफी जितने के बाद सेलिब्रेशन कर रही हूं, आगे क्या होगा नहीं पता. पर उम्मीद है कि कई अच्छी चीजें होंगी.'

Advertisement

इधर, शो जितने के बाद रुबीना दिलैक ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दर्शकों को शुक्रिया कहा. उन्होंने ये भी वादा किया कि वह अपने फैंस के लिए जल्द लाइव आएंगी. लाइव में वे बिग बॉस की ट्रॉफी को किस करती हुई दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ बहुत कुछ शेयर करना है. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास करने वालों के लिए थैंक कहा. उन्होंने कलर्स और शो के होस्ट सलमान खान को भी शुक्रिया कहा. 

143 दिन के बाद बिग बॉस के घर से बाहर आकर वो खुश दिखीं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यही सोच रही हूं कि ये सपना है या हकीकत है, आप लोगों ने मेरे सपने को हकीकत में बदल दिया. मैं अपने फैंस की फैन हूं. रुबीना ने कहा कि वह जल्द ही सोशल मीडिया पर लौटेंगीं और लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहेंगी.

रिपोर्ट- श्रुति बड़जात्या  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement