Bigg Boss 14: फिर मिले अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक, खुशी में अली ने बनाया बेसन का हलवा

बिग बॉस का लेटेस्ट टास्क अली गोनी ने जीता. इस दौरान उन्हें काफी फायदा हुआ. इसके अलावा रुबीना से मिलने शो में अभिनव आए और रोमांटिक मोमेंट देखने को मिला.

Advertisement
रुबीना दिलैक संग अभिनव शुक्ला रुबीना दिलैक संग अभिनव शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

बिग बॉस 14 का फिनाले नजदीक आ रहा है. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपना-अपना गेम खेलने में बिजी हैं. खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज भले अब पहले की तरह नहीं रह गई है मगर उनमें ट्रॉफी जीतने का उत्साह जरूर देखने को मिल रहा है. हाल ही में राखी ने चली अजब चाल- टास्क के दौरान सभी को गुब्बारे फुला कर अपने बदन में टांगना था. इस क्रम में जहां सभी गुब्बारे फुला कर डाल रहे थे वहीं राखी ने पिचके हुए गुब्बारे ही लगा दिए और अपने आप को विनर घोषित कर दिया. 

Advertisement

राखी की इच्छा राहुल की बजाऊंगी बैंड- राखी सावंत और रीहुल वैद्य के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती रही है. जहां एक तरफ राखी सावंत उन्हें सबसे बड़ा नल्ला कहती हैं तो राहुल भी राखी पर बरस पड़ते हैं. मगर अब राखी ने राहुल की बैंड बजाने की ठान ली है.

क्यूपिड की भड़ास- क्यूपिड की भड़ास आज का लेटेस्ट टास्क था जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने पार्टीसिपेट किया. इस दौरान अली का खेल शानदार रहा और उन्होंने टास्क अपने नाम कर दिया. 

निक्की को बिग बॉस ने समझाया- एक बार फिर अपनी बचकानी हरकतों की वजह से निक्की तंबोली लोगों की नजर में आईं. एक बार फिर उन्हें बिग बॉस ने समझाया, मगर निक्की बिग बॉस से ही खफा नजर आ रही हैं.

 

बिगबॉस ने की रुबीना-अभिनव के रिश्ते की तारीफ- बिग बॉस 14 में एक कपल के तौर पर अभिनव और रुबीना ने क्या शानदार काम किया है और एक शानदार सफर भी तय किया है. इस बात की जब बिग बॉस ने प्रशंसा की तो उनकी आंखें नम हो गईं. 

Advertisement

हुई अभिनव की एंट्री- एक बार फिर से बिग बॉस 14 के घर में अभिनव की एंट्री हुई. अभिनव को देख रुबीना काफी खुश हो गईं. दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर साथ में डेट की. अली भी दोनों को फिर से साथ देख काफी खुश नजर आए और उन्होंने कपल के लिए देसी घी में बेसन का हलवा बनाया जो अभिनव को काफी पसंद भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement