राखी सावंत ने उड़ाया अली गोनी और उनकी मां का मजाक, किया पोक

राखी अली की नकल उतारते हुए कहती है- मम्मी मुझे पोक करते हैं. इसके बाद राखी रोने का ड्रामा करती हैं. इसके बाद राखी एक गाना गाकर भी चिढ़ाती हैं. वो गाती हैं- मम्मी ओह मम्मी तू कब सास बनेगी. अली की मम्मी कब सास बनेगी. राखी बहुत पोक करती है.

Advertisement
अली और राखी अली और राखी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बिग बॉस 14 में फिनाले वीक इमोशन्स से भरा हुआ गुजर रहा है. हाल ही में बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसे अली गोनी, राखी और रुबीना दिलैक ने जीता. इसके बाद अली गोनी को अपनी मां-पापा और भांजी से मिलने का मौका मिला. वो वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातें करते हैं. अपनी मां और भांजी को स्क्रीन पर अली काफी इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं. अली गोनी अपनी मां से कहते हैं कि यहां कुछ लोग अच्छे हैं और कुछ अजीब. रुबीना, निक्की और राहुल बहुत अच्छे. कुछ लोग बहुत ज्यादा छेड़ते करते हैं.

Advertisement

राखी ने उड़ाया अली का मजाक

इसके बाद राखी सावंत बाथरूम में जाकर अली गोनी का मजाक उड़ाती हैं. वो बार-बार अली के शब्दों को रिपीट करती हैं, जो अली अपनी मां से कहते हैं. 

राखी, अली की नकल उतारते हुए कहती है- मम्मी मुझे पोक करते हैं. इसके बाद राखी रोने का ड्रामा करती हैं. इसके बाद राखी एक गाना गाकर भी चिढ़ाती हैं. वो गाती हैं- मम्मी ओह मम्मी तू कब सास बनेगी. अली की मम्मी कब सास बनेगी. राखी बहुत पोक करती है. इसके बाद राखी कहती हैं- मेरी मां की इतनी बड़ी सर्जरी हुई, लेकिन वो बहुत मजबूत महिला हैं. मैं रोई लेकिन वो नहीं. मैंने सिर्फ एक बार बिग बॉस से कहा कि मेरी मां का ख्याल रखें. मुझे उन पर भरोसा है. मेरी मां शेरनी है.  

Advertisement

राखी गार्डन में भी सभी घरवालों के सामने भी अली को चिढ़ाती है. इसके बाद रुबीना उन्हें समझाती भी हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए. अली अपने गुस्से को कंट्रोल करते हैं और कैमरे में कहते हैं कि आप लोग ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हैं, जहां वो एक मां और बेटे के इमोशंस का मजाक उड़ा रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement