राहुल वैद्य ने रुबीना दिलैक के लिए गाया गाना, क्या खत्म हो रही है तकरार?

शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इसमें राहुल वैद्य रुबीना के लिए गाना गा रहे हैं. आरजे करण मेहता कहते हैं कि राहुल एक गाना रुबीना के लिए भी हो जाए. तो राहुल रुबीना के लिए सॉन्ग गाते हैं- फासले और कम हो रहे हैं. दूर से पास हम हो रहे हैं.

Advertisement
राहुल और रुबीना राहुल और रुबीना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बिग बॉस के घर में घर पल-पल इक्वेशन बदलते हैं. लड़ाई-झगड़ा और फिर दोस्ती यारी घर में अक्सर देखने को मिलता है. बिग बॉस 14 में भी ऐसे कई इक्वेशन देखने को मिले. शो में रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच का रिश्ता भी ऐसा ही है. शो में पहले दिन से ही दोनों के बीच खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. दोनों अक्सर छोटी-छोटी बात पर दोनों के बीच अनबन हो जाती है. लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच के इक्वेशन बदल रहे हैं. 

Advertisement

राहुल ने गाया रुबीना के लिए गाना 
शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है. इसमें राहुल वैद्य रुबीना के लिए गाना गा रहे हैं. आरजे करण मेहता कहते हैं कि राहुल एक गाना रुबीना के लिए भी हो जाए. तो राहुल रुबीना के लिए सॉन्ग गाते हैं- फासले और कम हो रहे हैं. दूर से पास हम हो रहे हैं. इसके बाद दोनों साथ में डांस भी करते हैं. 

वीडियो शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने लिखा- #RadioCity के आरजे करण ने राहुल वैद्य को कहा रुबीना के लिए गाए वो एक गाना! क्या खत्म हो रही हैं इनके बीच की तकरार?#BiggBoss #BB14FinaleWeek #BiggBoss14.

राहुल-रुबीना के बीच हुई बातचीत
मालूम हो कि रविवार के एपिसोड में भी रुबीना और राहुल के बीच बातचीत देखने मिली थी. राहुल वैद्य रुीबना से अपने दिल की बात शेयर करते हैं. वो दिशा संग अपने रिश्ते की बातें बताते हैं. राहुल रुबीना से कहते हैं भी कि आज बैठ ही जाता हूं तुम्हारे पास तुम भी क्या याद रखोगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement