Bigg Boss 14: इस बार नहीं होंगे फिजिकल टास्क, कंटेस्टेंट्स का हर हफ्ते होगा कोरोना टेस्ट!

बिग बॉस खबरी, इस चर्चित रियलिटी शो से जुड़ी हर बात को फैन्स के सामने लाता है. अब बताया गया है कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट पहले ही तरह बेड शेयर नहीं करेंगे. इस बार बिग बॉस के घर में डबल बेड नहीं होंगे.  इसके साथ ही घर में कोई ग्लास और प्लेट शेयर नहीं करेगा.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस का नया सीजन लेकर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस बार कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. शो को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट आ रहे हैं और अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में किसी भी तरह के फिजिकल टास्क नहीं होंगे. बिग बॉस खबरी की मानें तो इस बार काफी कुछ अलग होने वाला है. 

Advertisement

बिग बॉस खबरी, इस चर्चित रियलिटी शो से जुड़ी हर बात को फैन्स के सामने लाता है. अब बताया गया है कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट पहले ही तरह बेड शेयर नहीं करेंगे. इस बार बिग बॉस के घर में डबल बेड नहीं होंगे. इसके साथ ही घर में कोई ग्लास और प्लेट शेयर नहीं करेगा. शुरूआती दिनों में किसी किस्म में फिजिकल टास्क शो में नहीं रखा जाएगा. कुछ भी ऐसा नहीं करवाया जाएगा, जिसमें घरवालों को एक दूसरे को छूना पड़े. साथ ही घरवालों का हर हफ्ते कोरोना टेस्ट होगा.  

बताया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस 14 के घर में एक मिनी थिएटर, मॉल, रेस्टोरेंट और स्पा भी होगा. कहना गलत नहीं होगा कि हर अपडेट के साथ बिग बॉस के नए सीजन को देखने का उत्साह बढ़ता जा रहा है. इस शो में कई बदलाव किए गए हैं और कोरोना महामारी के बीच कौन इस घर में कितना टिक पाता है और मेकर्स दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आ रहे हैं, इसे देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. साथ ही सलमान खान इस बार किस अंदाज में नजर आएंगे ये भी फैन्स को जानना है. 

Advertisement

खबरों के अनुसार बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है. माना जा रहा है कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, हिमांशी खुराना, आसिम रियाज और पारस छाबड़ा शुरूआती दिनों में दर्शकों का मनोरंजन करने आएंगे. बिग बॉस के नए सीजन के कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी जाने माने नाम मौजूद हैं. अब देखना होगा कि इस बार शो में क्या खास होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement