बिग बॉस में टूटी परंपरा, 14 वें सीजन के पहले कंस्टेंट के नाम का हुआ ऐलान

सलमान खान ने बिग बॉस 14 की लॉन्चिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान आधिकारिक तौर पर बिग बॉस के इस सीजन के पहले कंस्टेंट का ऐलान हुआ

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • 3 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉस
  • सलमान खान ने की बिग बॉस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • सिद्धार्थ शुक्ला ने इंट्रोड्यूस किया शो का फर्स्ट कंटेस्टेंट

बिग बॉस 14 का 3 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. कोरोना संकट के बीच भी इस बार शो टेलीकास्ट हो रहा है और आने वाले दिनों में दर्शकों के लिए मनोरंजन वाले एपिसोड देखने आ सकते हैं. गुरुवार को सलमान खान ने बिग बॉस 14 की लॉन्चिंग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान आधिकारिक तौर पर बिग बॉस के इस सीजन के पहले कंस्टेंट का ऐलान हुआ, उसे इंट्रोड्यूस करवाया गया. ऐसा पहली बार हो रहा है कि शो शुरू होने से पहले ही किसी कंस्टेंट का ऑफिशियल ऐलान हुआ हो. 

Advertisement

कौन हैं जान कुमार सानू?
जान कुमार सानू सिंगर और कंपोजर कुमार सानू के बेटे हैं. जान खुद भी सिंगर हैं. वे अपने पिता के गानों की कवर पेश करते रहते हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला ने किया इंट्रोड्यूस
बिग बॉस 14 के पहले कंस्टेंट के तौर पर जान कुमार सानू को लाया गया है. पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने जान कुमार सानू को इंट्रोड्यूस करवाया. कलर्स टीवी के ऑफिशियल पेज से जान की फोटो शेयर की गई है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने ना सिर्फ जान को इंट्रोड्यूस किया है बल्कि उन्हें घर में टिके रहने के टिप्स भी दे रहे हैं. 

बिग बॉस ने तोड़ी परंपरा
ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस की ओर से खुद शो शुरू होने से पहले बिग बॉस की ओर से किसी प्रतियोगी का नाम सामने लाया गया है. इसे शो शुरू होने से पहले मेजर ट्विस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. शो के मेकर्स की ओर से गुरुवार को जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई उसमें सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान, हिना खान भी शामिल थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement