अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक को मिला बेस्ट जोड़ी का टाइटल, एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

अभिनव ने लिखा- रास्ते में आई मुश्किलों को दूर करने के बाद दोनों के बीच बॉन्डिंग और मजबूत हुई है. हर बार वीकेंड का वार उन्हें और मजबूती देते गया और दोनों एक दूसरे के और करीब आते गए. उन्होंने कहा कि दोनों की खासियत यही है कि कोई भी गिव अप के लिए तैयार नहीं था.

Advertisement
रुबीना और अभिनव रुबीना और अभिनव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

बिग बॉस 14 अब अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है. और इसी तरह रुबीना दिलैक शो की टॉप फाइनलिस्ट बनी हैं. रुबीना ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में एंट्री ली थी. उस वक्त दोनों की मैरिड लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही थी, पर कई हफ्ते बिग बॉस के घर में गुजारने के बाद अब उनकी केमिस्ट्री अलग लेवल पर पहुंच गई है. हफ्ते दर हफ्ते उनके बीच की बॉन्डिंग ना सिर्फ मजबूत हुई है बल्कि उनकी जोड़ी दर्शकों को भी पसंद आ रही है. 

Advertisement

हाल में ही उन्हें बिग बॉस 14 की बेस्ट जोड़ी का खिताब दिया गया. ये देख अभिनव थोड़े इमोशनल भी हो गए. 

अभिनव ने शेयर की पोस्ट

एक्टर की ओर से शेयर नए इंस्टा पोस्ट में दोनों को जोड़ी को बेस्ट दिखाया गया है. अभिनव पत्नी के तौर पर रुबीना को पाकर खुश हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि रास्ते में आई मुश्किलों को दूर करने के बाद दोनों के बीच बॉन्डिंग और मजबूत हुई है. हर बार वीकेंड का वार उन्हें और मजबूती देता गया और दोनों एक दूसरे के और करीब आते गए. उन्होंने कहा कि दोनों की खासियत यही है कि कोई भी गिव अप के लिए तैयार नहीं था, दोनों ने हर बार गिरने के बाद फिर से उठने का ही प्रयास किया. 

रुबीना बिग बॉस की ना सिर्फ फाइनलिस्ट हैं बल्कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उन्हें विनर के तौर पर भी देखता है. उन्हें लोग अच्छा गेम प्लेयर मानते हैं. बता दें कि इस रविवार को बिग बॉस के विजेता का ऐलान होगा. बिग बॉस पिछले साल लॉकडाउन के बाद अनलॉक के फेज में 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इस बार भी शो सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

शो में रुबीना दिलैक के अलावा अली गोनी, राहुल वैद्य, राखी सावंत और निक्की तंबोली भी टॉप 5 में पहुंचे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement