बिग बॉस 13 के बाद पारस छाबड़ा काफी पॉपुलर हो गए. शो में पारस उभरकर दिखे. फिलहाल वो Mohali में फ्रेंड माहिरा और अपनी मां के साथ समय बिता रहे हैं. अब पारस ने एक इंटरव्यू में अपनी करियर जर्नी, माहिरा संग बॉन्ड के बारे में बात की है.
माहिरा संग बॉन्ड पर क्या बोले पारस?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में माहिरा संग बॉन्ड पर पारस ने कहा- 'बेशक, मैं अभी भी माहिरा से शादी करना चाहता हूं. वो खूबसूरत लड़की है और वो बहुत अच्छी लड़की है. Mohali में मैंने उसी की बिल्डिंग में एक नया घर भी खरीदा है. अधिकांश समय हम एक साथ बिताते हैं. साथ खाना खाते हैं. मेरी मां भी मेरे साथ रह रही हैं तो महिरा और मेरी मां भी एक दूसरे के करीब आ गई हैं. वे एक साथ शॉपिंग पर भी जाते हैं. हम अभी तक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं. हमारा बॉन्ड अब बहुत अच्छा है. हम चाहते हैं कि हमारे रिश्ते की प्रोग्रेस स्वाभाविक हो.'
काई पो छे एक्ट्रेस अमृता पुरी बोलीं, 'सुशांत में काम के लिए कमाल का जुनून था'
बता दें कि बिग बॉस के घर में माहिरा और पारस के बीच शानदार बॉन्ड देखा गया था. माहिरा के लिए पारस की फीलिंग भी किसी से छुपी न थी. हालांकि, माहिरा ने पारस को हमेशा अच्छे दोस्त की नजर से ही देखा. दोनों आखिर तक बेस्ट फ्रेंड की तरह रहे. शो के दौरान दोनों हमेशा एक साथ रहते थे. एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते थे.
अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, घर में रखवाई पूजा
आकांक्षा के आरोपों पर पारस ने कहा ये
शो के दौरान पारस की पर्सनल लाइफ भी हाईलाइट हुई. आकांक्षा पुरी संग उनके रिलेशन को लेकर काफी खबरें सामने आईं. एक तरफ पारस ने कहा था कि आकांक्षा संग उनका रिलेशन खत्म हो गया है. तो नहीं आकांक्षा ने पारस पर कई आरोप लगाए थे. आकांक्षा ने कहा था कि उन्होंने पारस के ऊपर काफी खर्चा किया है. अब पारस ने इस पर कहा- 'ये दुखद है कि मुझे कभी भी कुछ भी स्पष्ट करने का मौका नहीं मिला. आकांक्षा द्वारा लगाए गए आरोप, कि वो मेरे महंगे कपड़े और अन्य चीजों पर खर्च कर रही थी, सच नहीं था. आकांक्षा आर्थिक रूप से मेरी देखभाल नहीं कर रही थी. मैं दो शो कर रहा था, तो मेरे पास पैसे कैसे नहीं हो सकते? मैं उसके साथ नहीं रह रहा था, इसलिए ब्रेक-अप के बाद मिलने का कोई प्वॉइंट नहीं था.'
aajtak.in