Bigg boss11: कल से शुरू होगा शो, पहले एपिसोड में ऐसे मचेगा धमाल

नए थीम और मजेदार कंसेप्ट के साथ लौट रहे बिग बॉस के सीजन में क्या होगा खास और कैसा होगा इस शो का पहला एपिसोड आइए जानें:

Advertisement
Bigg boss11 Bigg boss11

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

बिग बॉस सीजन 11 के आगाज को महज एक ही दिन बाकी है. रविवार 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस का ये सीजन भी दर्शकों के लिए मजेदार बनने जा रहा है. इस शो के लिए दर्शकों की क्युरोसिटी बढ़ी हुई है. शो के मजेदार कंटेस्टेंट, क्रेजी फाइट्स, फनी टास्क, लव ट्रायएंगल और गौतम-करिश्मा की दुश्मनी जैसे फ्लेवर इस बार भी बिग बॉस के दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

हसीना के दामाद से लेकर सपना चौधरी तक, ये हैं Bigg Boss के पहले 4 पड़ोसी

रात 9 बजे से रविवार  को ऑन एयर होने वाले बिग बॉस ग्रांड प्रीमियर में घर में सबसे पहले एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट कौन होंगे इस बात से तो पर्दा उठेगा ही साथ ही टीवी पर सलमान को बतौर होस्ट के अंदाज में एक बार फिर देखना और भी मजेदार होगा. शो शुक्रवार से रविवार को रात के 10.30 से 11 बजे तक और सोमवार से गुरुवार तक 9 से 10 बजे टेलीकास्ट होगा.

गंदगी और बदतमीजी बर्दाशत नहीं: सलमान

बिग बॉस से पिछले सीजन की बात करें तो बीते सीजन्स में कंटेस्टेंट के घर में बदसलूकी के चलते सलमान का टेंपरामेंट इतना बड़ गया था कि उन्होंने एक बार तो शो को बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि सलमान ने इस शो के लॉन्च‍िंग इवेंट ये साफ कहा कि वह बिग बॉस 11 को होस्ट नहीं करना चाहते थे. सलमान ने कहा कि कलर्स चैनल की गुजारिश पर उन्होंने हामी भर तो दी है लेकिन शो मेकर्स को हिदायत दी है कि घर में कि‍सी तरह की बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. छोटे-मोटे झगड़े तो चलते हैं लेकिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

खुलासा: बिग बॉस 11 में 'शाहरुख की बेटी' से भि‍ड़ेगी Dhinchak Pooja

कंटेस्टेंट के साथ रहेंगे सलमान खान

बिग बॉस शो ने अपने नए सीजन के पहले चार कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा भी कर दिया है. इस बार पड़ोसी थीम पर रियलिटी शो में शामिल होने वाले ये नाम भारत के अलग-अलग हिस्सों से हैं. पहले चार पड़ोसियों में एक मामूली चपरासी की बेटी तो है ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी नाम शामिल है. डॉन दाऊद की बहन हसीना के दामाद जुबैर खान भी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसके अलावा नोएडा की शिवानी दुर्गा भी शो में शामिल होंगी. शो के ग्रांड प्रीमियर पर इन कंटेस्टेंट की घर में पहली एंट्री की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा शो में हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा और ढिंचक पूजा के नाम की भी घोषणा हो स‍कती है. पहले दिन ही साफ हो जाएगा कि कौन सा कंटेस्टेंट किसका पड़ोसी होगा.

नए थीम में इंटरस्टिंग होगा गेम

सलमान बनेंगे घर का हिस्सा: इस बार सलमान एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. पहली बार बिग बॉस के शो पर सलमान खान घर के पड़ोस में टहलते हुए दि‍खेंगे और यही नहीं वो कंटेस्टेंट के साथ रहेंगे भी. 

Advertisement

शो में है नया ट्विस्ट: बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट की हर एक हरकत पर अब बिग बॉस और सलमान के अलावा एक और शख्स की भी पैनी नजर होगी. दरअसल, एक्टर गौरव गेरा पिंकी पड़ोसन बनकर घर के अंदर की हर तरह की गॉसिप दर्शकों तक पहुंचाएंगी.

अखाड़ा और कालकोठरी: इस बार बिग बॉस के पड़ोसी थीम के साथ साथ घर में दो और चीजें मजेदार होंगी. घर में अखाड़ा बनाया गया है और इस अखाड़े का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाएगा फिलहाल इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा. इसके अलावा घर में एक कालकोठरी भी बनाई गई है. ये जेल अंडरग्राउंड बनाई गई है तो इस बार बिग बॉस के घर के लोगों को कालकोठरी का सामना भी करना पड़ेगा.

जुड़वा 2 पहले एपिसोड में आएगी नजर: कुछ दिन पहले ही हालिया रिलीज फिल्म जुड़वा 2 के एक्टर वरुण धवन को अपनी 20 साल पुरानी जीन्स गिफ्ट करने वाले सलमान खान के शो पर इस फिल्म की टीम भी नजर आ सकती है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही जुड़वा 2 की टीम बिग बॉस के ग्रांड प्रीमियर प्रमोशन करती नजर आ सकती है.

100 दिन बिग बॉस: बिग बॉस का 11वां सीजन 100 दिन से ज्यादा चलेगा और इस बार भरपूर धमाल रहेगा.

Advertisement

इंटरेस्टिंग टास्क:  खबरों की मानें तो इस बार कंटेस्टेंट पर बिग बॉस की मेहरवानी बरसेगी. हर कंटेस्टेंट को कुछ न कुछ खास सुवि‍धाएं दी जाएगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर वापस भी ले ली जाएगी. इस बार बिग बॉस के बनने वाले कैप्टन के लिए भी खास सुविधा होगी, कैप्टन बनने वाले सदस्य को अलग रहने के लिए अलग से घर भी दिया जाएगा. शो के पहले टास्क के बारे की बात करें तो टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर नजर रखनी होगी और बिग बॉस को इस बारे में जानकारी देनी होगी. अगर किसी भी कंटेस्टेंट का सीक्रेट बिग बॉस के सामने आ जाता है तो वह टास्क हार जाएगा.

BIG BOSS 11 का पहला टास्क लीक, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

इसके अलावा घर में सीक्रेट डेटिंग का भी टास्क रखा जाएगा. किसी भी कपल को डेट करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन पड़ोसियों की नजर से बचकर. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उन्हें इसके लिए दंड भी दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement