BIGG BOSS: लव त्यागी नहीं हितेन तेजवानी भी हो सकते हैं घर से बाहर

बिग बॉस 11 में इस हफ्ते हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेटेड हैं. चारों काफी  मजबूत हैं.में से सबसे ज्यादा कमजोर लव को समझा जा रहा है. कई लोग यह मान भी रहे हैं कि लव ही इस हफ्ते घर से बाहर जाएंगे.  रविवार को 'वीकेंड के वार' में घर से बाहर जाने वाले का नाम जरूर चौंका सकता है.

Advertisement
लव त्यागी, हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा लव त्यागी, हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

बिग बॉस 11 में इस हफ्ते हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेटेड हैं. चारों काफी  मजबूत हैं.में से सबसे ज्यादा कमजोर लव को समझा जा रहा है. कई लोग यह मान भी रहे हैं कि लव ही इस हफ्ते घर से बाहर जाएंगे.  रविवार को 'वीकेंड के वार' में घर से बाहर जाने वाले का नाम जरूर चौंका सकता है.

Advertisement

लव को खेल की शुरुआत से ही कमजोर माना जा रहा है, लेकिन उनकी किस्मत इतनी अच्छी है कि वो हमेशा बचते आए हैं. हो सकता है इस हफ्ते भी वो बच जाएं. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में घर से बाहर जाने वालों में हितेन तेजवानी और दूसरे नाम भी सामने आ रहे हैं.

PAK में भी फेमस हैं शिल्पा शिंदे, कई टीवी शोज में कर चुकी हैं काम

दो हफ्ते पहले के नॉमिनेशन में पुनीश और बंदगी के साथ लव नॉमिनेटेड थे. सबको लग रहा था कि लव बाहर जाएंगे, लेकिन उस हफ्ते बंदगी एलिमिनेट हो गई थीं.

रिपोर्ट्स की माने तो शिल्पा को सबसे ज्यादा वोट्स मिले हैं और सबसे कम वोट्स हितेन को मिले हैं. रविवार को ही पता चलेगा कि आखिर इस हफ्ते घर से कौन बाहर होगा.

Advertisement

BIGG BOSS: अर्शी के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, होंगी गिरफ्तार?

बिग बॉस के घर में सलमान के बर्थडे की तैयारी

आपको बता दें कि सलमान का बर्थडे 27 दिसंबर है. हालांकि वो अपने बर्थडे पर इंडिया में नहीं होंगे. उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. इस मौके पर सलमान के लिए शो पर कुछ खास होने वाला है. आ रही खबरों के मुताबिक इस वीकेंड के वार में एक्ट्रेस मौनी राय की एंट्री होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement