BIGG BOSS: लव ने हिना को कहा 'जल्लाद', दोस्ती में आई दरार!

'बिग बॉस' के घर में हर हफ्ते लग्जरी बजट टास्क दिए जाते हैं. इस बार के टास्क में दो दोस्तों की दोस्ती में दरार आ गई है. टास्क में लव त्यागी ने हिना खान को 'जल्लाद' कह दिया.

Advertisement
टास्क के दौरान हिना खान, लव त्यागी टास्क के दौरान हिना खान, लव त्यागी

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

'बिग बॉस' के घर में हर हफ्ते लग्जरी बजट टास्क दिए जाते हैं. इस बार के टास्क में दो दोस्तों की दोस्ती में दरार आ गई है. टास्क में लव त्यागी ने हिना खान को 'जल्लाद' कह दिया.

दरअसल टास्क में घर की महिलाएं रानियां बनी हैं और पुरुष उनके सेवक. हिना के सेवक पुनीश और लव हैं. हिना दोनों से अपने पैर दबाती हैं. इस दौरान वो लव को पैर से मारते हुए कहती हैं- ठीक से कर. इसके बाद चैंजिंग रुम में लव कहते हैं- कैसी रानी है ये, एकदम जल्लाद. लव ने यह मजाक में कहा और दोनों की दोस्ती अभी भी सलामत है. हिना दोनों को साड़ी पहनाकर उनका मेकअप भी करती हैं.

Advertisement

क्वीन अर्शी के सेवक बने हितेन-विकास, दिया लोशन लगाने का आदेश

इस टास्क में अर्शी खान के सेवक हितेन तेजवानी और विकास गुप्ता हैं. अर्शी ने टास्क को और मजेदार बनाने के लिए विकास और हितेन तेजवानी को लोशन लगाने को कहा. साथ ही स्विमिंग पूल में कूदकर उन्हें इंप्रेस करने का आदेश सुनाया. उन्होंने आकाश और हितेन को कहा कि अब तो तुम लोग गए. अर्शी घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक हैं. उनके हितेन और विकास से अच्छे रिश्ते हैं.

अर्शी ने हितेन को कहा, मेरे बाल पीछे करो, जिसपर हितेन ने बहुत ही फनी रिएक्ट किया. प्रोमो में अर्शी कहती हैं, आपकी रानी बहुत ही ठरकी है. जिसपर हितेन ने कहा, हमसे अश्लील काम मत करवाओ. सेवक बने हितेन और विकास से हाथों और पैरों पर लोशन लगवाने के बाद अर्शी ने उन्हें स्विमिंग पूल में जाकर रिझाने को कहा.

Advertisement

Bigg Boss: बंदगी ने बताया घर में कौन सबसे चालाक और कौन है शो जीतने वाला

शिल्पा ने आकाश और प्रियांक को किचन साफ करने का आदेश सुनाया. वहीं अर्शी ने कुछ अलग तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने की ठानी.

बता दें, रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में दिल्ली की बंदगी कालरा आउट हो गई हैं. घर से निकलते वक्त उनके और पुनीश शर्मा के बीच अकेले में बातचीत हुई. होस्ट सलमान खान ने इस लवबर्ड को घर में बिताए उनके लम्हों का एक वीडियो दिखाया. इस दौरान पुनीश-बंदगी बहुत रोए. लेकिन आखिरकार उन्हें पुनीश को बाय कहकर शो को अलविदा कहना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement