बिग बॉस 11 का फिनाले चल रहा है. चार कंटेंस्टेंट हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के बीच ट्रॉफी की जंग जारी है. फिनाले में अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं.
कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें सलमान और अक्षय, सपना चौधरी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. तीनों मुझसे शादी करोगी गाने पर डांस कर रहे हैं. आपको बता दें कि मुझसे शादी करोगी फिल्म में सलमान और अक्षय थे.
अक्षय और सलमान ने ढ़िंचैक पूजा के साथ भी मस्ती की. ढ़िंचैक ने अपना नया गाना 'आफरीन तो बेवफा है' गाया. फिनाले में एक्स कंटेंस्टेंट्स ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया.
BIGG BOSS 11: नतीजों से पहले ही शिल्पा को ऐसे मिल रही बधाइयां
बंदगी ने पुनीश के साथ 'टिप-टिप बरसा' गाने पर रोमांटिक डांस किया. वहीं, अर्शी ने हितेन तेजवानी के साथ परफॉर्मेंस दी. हिना, लव और प्रियांक ने भी साथ में डांस परफॉर्म किया.
स्वाति पांडे