बिग बॉस के बाद TV पर लोकेश का कमबैक, डेटिंग शो में करेंगी फ्लर्ट

बिग बॉस फेम लोकेश कुमारी एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही हैं. वे डेटिंग रियलिटी शो में लड़कों संग फ्लर्ट करती हुई दिखेंगी.

Advertisement
लोकेश कुमारी लोकेश कुमारी

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने शो में अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से लोगों को इंप्रेस किया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनका गजब का मेकओवर देखने को मिला. अब एक बार फिर से वे टीवी पर लौट रही हैं.

लोकेश MTV के रियलिटी डेटिंग शो ''डेटिंग इन द डार्क'' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. शो के इंस्टा पर इसका प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें लोकेश को 3 कंटेस्टेंट इंप्रेस कर रहे हैं. लोकेश उनके साथ डांस और फ्लर्ट करते हुए दिख रही हैं.

Advertisement

'बिग बॉस' फेम लोकेश का नया लुक कर देगा आपको हैरान

बता दें, ये डेटिंग शो काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में अंधेरे में मेल-फीमेल कंटेस्टेंट डेट करते हैं. वे एक-दूसरे को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. वीडियो में लोकेश काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. ड्रेस और हेयर स्टाइल उनकी पर्सनैलिटी को निखार रहे हैं.

मालूम हो कि बिग बॉस से आने के बाद लोकेश कुमारी ने अपनी पर्सनैलिटी को बदलने पर काफी काम किया है. उन्होंने मेकओवर के लिए अपना वजन भी कम किया. अब वे पहली वाली लोकेश से बिल्कुल अलग नजर आती हैं. शो में सलमान खान ने भी उन्हें वजन कम करने का सुझाव दिया था.

बिग बॉस में उड़ा था मजाक, अब सोशल मीडिया पर छाई EX कंटेस्टेंट

बिग बॉस में लोकेश आम आदमी की टीम में शामिल थीं. उनके बोलने के स्टाइल पर सभी चुटकी लेते थे. यहां तक कि सलमान खान भी उनके बोलने की शो में नकल करते थे. बिग बॉस 10 से लेकर हाल तक में लोकेश का अंदाज काफी बदल गया है. खासतौर पर उनकी बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास खूब नजर आता है. लोकेश अब रेग्युलर जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement