भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बेस्ट कपल्स की लिस्ट में शामिल होते हैं. दोनों फिलहाल डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रहे हैं, कपल न केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. कपल ने 3 दिसंबर 2017 को सात फेरे लिए थे, जिसके बाद से वे अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. हर्ष ने एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कपल ने इस वीडियो में उनकी बेटी गुंजन के बारे में खुलासा किया है.
हर्ष ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में हर्ष ने डांस दीवाने 3 के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में भारती कहते हुए नजर आईं कि डांस रियलिटी शो की कंटेस्टेंट गुंजन उनकी बेटी हैं. उनक यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही उनके फैंस इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे है.
वीडियो में भारती कहती हैं, "मैं बताना चाहती हूं कि गुंजन हमारी बेटी थी...दरअसल, जब हमारे करियर की शुरुआत हुई थी तभी ये पैदा हो गई थीं...तो हमने इन्हे इसकी मम्मी को दे दिया था, क्योंकि हम अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे...अब करियर तो हमारा बना नहीं इतना, तो हमने कहा की अपनी बेटी तो ले लें”
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इसके बाद भारती गुंजन को गले लगाती हैं और 'यशोदा की नंद लाली' गाने लगती हैं. इसी बीच हर्ष भारती को चिढ़ाने लग जाते हैं और कहते हैं कि जो लड़की तुमसे अलग रहना चाहती है, उस पर क्यों झपट रही हो. इस पोस्ट को शेयर करते हुए हर्ष ने कैप्शन में लिखा, "बेटी". इसके अलावा भारती ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हर्ष का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारी बेटी”
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
भारती-हर्ष ने किया राघव जुयाल को रिप्लेस
भारती और हर्ष की बात करें तो इस जोड़ी ने फिलहाल डांस दीवाने 3 के होस्ट रहे राघव जुयाल को रिप्लेस किया है. बता दें कि राघव फिलहाल शो से ब्रेक पर हैं. हाल ही में राघव कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. वह फिलहाल होम क्वारनटीन हैं और ठीक हो रहे हैं.
aajtak.in