1 साल बाद TV पर लौटेंगी 'बालिका वधू' फेम एक्ट्रेस, ऐसा होगा शो

'बालिका वधु' फेम एक्ट्रेस रूप नागपाल 1 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. वे लव स्टोरी बेस्ड शो 'प्यार तूने क्या किया' में नजर आएंगी.

Advertisement
रूप दुर्गापाल रूप दुर्गापाल

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल 1 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. बता दें वे पॉपुलर शो 'बालिका वधु' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आ चुकी हैं. रूप टीवी शो ''प्यार तूने क्या किया'' से कमबैक कर रही हैं.

अपने कमबैक के बारे में बताते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं कुछ समय के लिए टीवी शोज से दूर रही. फिर मैं प्लेबैक सिंगिंग में खुद को तैयार करने में बिजी हो गई. लेकिन अब 1 साल बाद मैं एक्टिंग करियर पर ध्यान लगाने के लिए तैयार हूं."

Advertisement

कौन होगा कसौटी... में अनुराग बसु? सिजेन खान ने जताई दोबारा से ये रोल करने की इच्छा

शो में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, "मैं शो में लीड एक्ट्रेस हूं. मेरा रोल एक अमीर परिवार की लड़की का है. वह वकील है. यह उतार-चढ़ाव भरी खूबसूरत प्रेम कहानी है. पहली बार मैं टीवी पर रोमांटिक सीन्स करूंगी. मेरे लिए ये करेक्टर काफी नया है. ये रोल करना चुनौती भरा रहेगा. मैं इसे निभाने के लिए एक्साइटेड हूं.''

'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी

बताते चलें कि रूप आखिरी बार शो 'वारिस' में नजर आई थीं. उनके एक्टिंग करियर की बात करें  तो वे बालवीर, स्वरागिनी, अकबर बीरबल, गंगा जैसे शोज भी कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement