बालिका वधू 2 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो से जुड़े कई प्रोमो भी रिलीज किए जा चुके हैं. अब एक नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में नन्ही आनंदी का जन्म दिखाया गया है. और दिखाया गया कि कैसे आनंदी को पैदा होने से पहले ही बाल विवाह का अभिशाप झेलना पड़ा.
क्या है प्रोमो वीडियो में
प्रोमो में दिखाया गया कि सभी परिवार वाले बेटी के जन्म की इंतजार कर रहे हैं. बेटी पैदा होने की खबर से सभी खुशी से झूम उठते हैं. बैकग्राउंड में प्रोमो में बताया गया- एक घर की बेटी और दूसरे घर की बहू. हम इसका नाम रखेंगे आनंदी. बाल विवाह कुप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख में ही झेलना पड़ा उसे. जन्म से पहले ही विवाह तय हो गया था.
Neha Dhupia Pregnancy दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी
क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
कलर्स ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- बाल विवाह की इस कुप्रथा का अभिशाप अपनी मां की कोख में ही झेलना पड़ा नन्ही आनंदी को. इस कुप्रथा को मिटाने लौट आई है एक नई बालिका वधू. #BalikaVadhu2
शो सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे 9 अगस्त से ऑन एयर होगा.
बता दें कि इससे पहले बालिका वधू के पहले सीजन में अविका गौर ने आनंदी का रोल निभाया था. आनंदी के रोल में अविका काफी हिट हुई थीं. इस शो को काफी पसंद किया गया. इस शो में अविका के अलावा अविनाश मुखर्जी, सरगुन मेहता, सुरेखा सीकरी, प्रत्युषा बनर्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, फरीदा जलाल जैसे स्टार्स थे. पहले सीजन में भी बाल विवाह के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई थी. अविका गौर की बचपन में ही शादी हो गई थी.
aajtak.in