कोरोना का टाइम, पिता की मौत, एक्टर अभिलाष ने बताया कैसे किया Aspirants का शूट

कोरोना काल में दिल्ली शहर में शो की शूट‍िंग हुई है. एक्टर अभिलाष यानी एसके ने बताया- शूटिंग दिल्ली शहर के रियल लोकेशंस में कोरोना काल में हुई है. तमाम दिक़्क़त थी...साथ ही सबकी पर्सनल ज़िंदगी में कुछ कुछ कुछ परेशानी थी..ऊपरवाले के आशीर्वाद से जो ये हमारा शो बना है इसकी बात ही अलग है.

Advertisement
Aspirants Aspirants

अमित त्यागी

  • मुंबई ,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

यूट्यूब पर टीवीएफ के ट्रेंडिंग और चर्चित वेब शो एस्पिरेंट्स  के ‘ एस . के ‘ यानी अभिलाष थपलियाल और शो के निर्देशक अपूर्व ने आजतक से खास बातचीत में शो से जुड़ी बताई कई दिलचस्प बातें साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे बना शो और किसका था आईडिया और कैसे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. 

एक एस्पिरेंट्स को और क्या चाहिए बोले अभिनेता और निर्देशक

Advertisement

शो की सफलता पर इसके अभ‍िनेता और निर्देशक ने भी अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा- 'टीवीएफ के सबसे पॉपुलर शो एस्पिरेंट्स का हम हिस्सा हैं इससे बड़ी बात क्या हो सकती है, शायद भगवान चाहते थे क‍ि हम साथ मिल जाएं और काम करें और देख‍िए आज मेहनत का फल एस्पेरिंट्स हमारे टीवीएफ का सबसे बड़ा शो बन गया है नंबर वन और इसमें हर किसी की बराबर मेहनत है.'

बस एक प्लेटफार्म चाहिए था जो एस्पिरेंट्स ने दिया...

कोरोना काल में दिल्ली शहर में शो की शूट‍िंग हुई है. एक्टर अभिलाष यानी एसके ने बताया- शूटिंग दिल्ली शहर के रियल लोकेशंस में कोरोना काल में हुई है. तमाम दिक़्क़त थी...साथ ही सबकी पर्सनल ज़िंदगी में कुछ कुछ कुछ परेशानी थी..काम तो हम सारे प्रोजेक्ट्स में ईमानदारी और पूरी मेहनत से करते हैं लेकिन ऊपरवाले के आशीर्वाद से जो ये हमारा शो बना है इसकी बात ही अलग है. आज ये टीवीएफ का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है. साथ ही वर्ड ऑफ माउथ से इसकी रेटिंग और व्यूज़ भी रोजाना बढ़ रहे हैं. IMDB के अनुसार ये वर्ल्ड के टॉप रेटेड शोज़ में पहुंच चुका है.

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार्स की वो फ्लॉप फिल्में, जिसे खुद दोबारा देखना नहीं चाहेंगे एक्टर्स

रियलिटी शो पर बोले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत- मेकर्स को टैलेंट से ज्यादा गरीबी दिखाने में इंट्रेस्ट

शो की शूट‍िंग के बीच एक्टर के पिता का हो गया देहांत 

अभिलाष जो ढेर सारी फिल्मों और टीवी शोज़ के साथ  डिजिटल दुनिया के मफलर मैन के रूप में मशहूर हैं, अब इस सीरीज से काफ़ी चर्चा में आ चुके हैं. अभिलाष ने बताया क‍ि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान उनके  पिता का निधन हो गया था और कहीं ना कहीं उनके दिवंगत पिता का आशीर्वाद है जो इस सीरीज की कामयाबी के जर‍िए उन्हें मिल रहा है.

तापसी पन्नू ने भी की शो की तारीफ !!

यूट्यूब पर शो एस्पेरिंट्स को दिखाने के बाद शो के डायरेक्टर अपूर्व को तापसी पन्नू का कॉल आया और उन्होंने अपूर्व को बधाई देते हुए कहा- 'आपका शो मुझे बहुत पसंद आया और ऐसे शो बनाते रह‍िए'. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement