विकास गुप्ता संग दोस्ती पर अर्शी खान बोलीं- मुंबई में वह मेरे परिवार की तरह हैं

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में अर्शी खान और विकास गुप्ता ने अपनी पुरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया था. दोनों के बीच घमासान देखने को मिलता था.

Advertisement
अर्शी खान-विकास गुप्ता अर्शी खान-विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • 'बिग बॉस 14' में विकास-अर्शी आए थे नजर
  • अर्शी ने विकास को बताया परिवार
  • एक्ट्रेस ने खोले कई राज

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में अर्शी खान और विकास गुप्ता ने अपनी पुरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया था. दोनों के बीच घमासान देखने को मिलता था. अर्शी खान एक तरफ विकास की पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ाती नजर आती थीं तो गुस्से में आकर विकास भी अर्शी को करारे जवाब देते नजर आते थे. यहां तक कि विकास गुप्ता ने गुस्से में आकर अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. बता दें कि अर्शी खान को पानी से डर लगता है, जिसके बाद वह परेशान हो गई थीं और बिग बॉस ने भी विकास को दंड देते हुए घर से निष्कासित कर दिया था. शो में आखिर हुआ क्या था, इस पर अर्शी ने खुलकर बात की है. 

Advertisement

अर्शी ने कही यह बात
अर्शी ने कहा, "मुंबई में विकास मेरे परिवार की तरह है. हम दोनों ही बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया. उनकी ईगो इतनी बड़ी है कि अगर कोई उनके नजदीकी सक्सेसफुल हो जाए तो वह बुरा मान लेते हैं. मेरे अंदर उनके लिए कोई बुराई नहीं है. मैं दोस्त चुनकर बनाती हूं. जिन्हें दोस्त बनाती हूं, उन्हें जिंदगी भर के लिए बनाती हूं. आज भी मैं उनके कॉल का इंतजार करती हूं और मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं, क्योंकि वह सब गेम का पार्ट था."

खबरें ऐसी भी आई थीं कि विकास के कारण अर्शी और राखी सावंत के बीच लड़ाई-झगड़े हुए थे. बता दें कि शो में विकास को राखी भाई बुलाती थीं. दोनों ही एक-दूसरे का साथ देते नजर आते थे. राखी ने अर्शी की हरकतों को देखते हुए उनसे सारे संबंध खत्म कर लिए थे. इस पर भी अर्शी खान ने अपनी बात रखी है. 

Advertisement

KRK पर भड़कीं अर्शी खान, बोलीं- 'यह सब चीप पब्लिसिटी के लिए किया'

अर्शी खान ने कहा, "हां, मैं और राखी अब बात नहीं करते हैं. मैं नहीं जानती कि विकास के कारण ही राखी ने मेरे से बात करनी बंद की है. मैं इस बात पर कोई कॉमेंट भी नहीं करना चाहती हूं. मैं बस इतना जानती हूं कि समय सभी को सिखाता है. मैंने आजतक किसी का बुरा नहीं किया और न ही भविष्य में करूंगी. हां, यह भी बात है कि मैं किसी के आगे दोस्ती के लिए नहीं झुकूंगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement