सुपर डांसर 4: अनुराग बसु ने शिल्पा को मैसेज कर पूछा- शो में कब करेंगी वापसी, नहीं मिला जवाब

अनुराग बसु ने अपने इंटरव्यू में कहा, "बिल्कुल हम शिल्पा को सेट पर बहुत मिस करते हैं. जो लोग भी शो का हिस्सा हैं, हम सभी के बीच एक खास बॉन्डिंग है. इसमें कैमरे के पीछे के लोग और कोरियोग्राफर भी शामिल हैं. हम एक छोटी सी फैमिली हैं और जब कोई एक इंसान सामने नहीं होता है तो बहुत मुश्किल होता है. शिल्पा हमारे लिए बहुत स्पेशल हैं."

Advertisement
अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • सुपर डांसर 4 से शिल्पा गायब हैं
  • अनुराग बसु शिल्पा को मिस कर रहे हैं
  • अनुराग ने शिल्पा को किया मैसेज

सुपर डांसर चैप्टर 4  की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने हसबैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही शो में दिखाई नहीं दे रही हैं. शिल्पा की जगह शो में हर हफ्ते बॉलीवुड सेलेब्स को गेस्ट जज के तौर पर बुलाया जा रहा है. शिल्पा की गैरमौजूदगी उनके फैंस के साथ अब शो के को-जज अनुराग बसु को भी परेशान कर रही है. 

Advertisement

शिल्पा को मिस कर रहें अनुराग बसु

फिल्ममेकर अनुराग बसु सुपर डांसर चैप्टर 4 की अपनी को-जज शिल्पा शेट्टी को सेट पर मिस कर रहे हैं. HT में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग बसु ने कहा है कि उन्हें नहीं पता है कि शिल्पा की शो में वापसी कब होगी, लेकिन वो उन्हें मिस कर रहे हैं. 

अनुराग बसु ने अपने इंटरव्यू में कहा, "बिल्कुल हम शिल्पा को सेट पर बहुत मिस करते हैं. जो लोग भी शो का हिस्सा हैं, हम सभी के बीच एक खास बॉन्डिंग है. इसमें कैमरे के पीछे के लोग और कोरियोग्राफर भी शामिल हैं. हम एक छोटी सी फैमिली हैं और जब कोई एक इंसान सामने नहीं होता है तो बहुत मुश्किल होता है. शिल्पा हमारे लिए बहुत स्पेशल हैं."

BB OTT: पहले हफ्ते में ही टूटी शमिता-दिव्या की दोस्ती, एक्ट्रेस बोलीं- शो से पहले जानती तक नहीं थी

Advertisement

Bigg Boss OTT: पहले ही 'संडे का वार' एपिसोड में करण जौहर का दिखा एग्रेसिव अंदाज, सलमान खान को कर रहे फॉलो?

अनुराग बसु ने शिल्पा को किया मैसेज

अनुराग बसु ने यह भी बताया कि उन्होंने शिल्पा शेट्टी को मैसेज करके पूछा था कि वो शो में कब वापसी करेंगी, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. 

अनुराग बसु ने कहा, "मुझे कोई आइडिया नहीं है. मैंने उन्हें पूछने के लिए मैसेज किया था कि वो कब सेट पर आ रही हैं. लेकिन मुझे कोई रिप्लाई नहीं मिला, तो मुझे नहीं पता कि वो कब तक वापस आएंगी. मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. आशा करते हैं कि जल्द आएं."

शिल्पा के बाद नजर आए ये गेस्ट जजेस
बता दें कि सुपर डांसर 4 टीवी के सबसे फेवरेट रियलिटी शोज में से एक है. शिल्पा की गैरमौजूदगी में शो में अब तक करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे से लेकर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा समेत कई सेलेब्स गेस्ट जज के रूप में नजर आ चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement