टीवी शो अनुपमां दर्शकों के चहेते शो में से एक है. फैंस इस शो को बहुत पसंद करते हैं. टीआरपी के मामले में भी शो टॉप पर बना हुआ है. शो की कास्ट भी फैंस की बीच काफी पॉपुलर है. लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रियता तो अनुपमां का लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की ही है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़ती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से सभी को रूबरू कराती हैं. हाल ही में रुपाली ने अपने फैंस संग एक गुड न्यूज शेयर की है. एक्ट्रेस ने कार खरीदी है और इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
पति संग रुपाली ने शेयर की कार की फोटो
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर पति अश्विन के वर्मा संग अपनी फोटो शेयर की है. फोटो में उनके पीछे नई रेड कलर की नई कार भी नजर आ रही है. उन्होंने महेंद्रा की नई जीप खरीदी है और स्वदेशी प्रोडक्ट्स खरीदने को लेकर अपनी आवाज भी बुलंद की है. रुपाली ने तस्वीर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- द टॉल एंड द शॉर्ट ऑफ इट. भारतीय रहें. भारतीय चीजें खरीदें. भारत का सपोर्ट करें. #ProudIndian
कोस्टार सुधांशु संग अनबन की खबरों को नकारा
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही थीं कि अनुपमां की कास्ट के बीच कोल्ड वार चल रहा है. कास्ट दो पार्ट में डिवाइड हो गई है. लीड एक्टर रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मगर पॉपुलर शो की कास्ट ने खुद इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा कि- ये क्या बकवास खबरें हैं! ये बस एक अफवाह है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
भाभी जी घर पर है फेम तिवारी जी नहीं चाहते बेटी करे TV शो में काम, बताई वजह
सुधांशु ने भी दे दी सफाई
वहीं सुधांशु से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- ''ये कुछ ऐसी सिली चीजें हैं जिसे लोग क्रिएट करते हैं. मुझे नहीं समझ में आता कि उनका दिमाग कैसे काम करता है. मैं किसी से मनमुटाव कर के कैसे अपने करियर में सफल हो सकता हूं.''
aajtak.in