टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमां' ने दर्शकों को अपनी ओर केवल आकर्षित ही नहीं किया है, बल्कि इसकी स्टोरीलाइन और प्लॉट से भी उन्हें मंत्रमुग्ध किया है. मेकर्स इस शो को बेस्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरी कास्ट और क्रू की सराहना की जा रही है. सोशल मीडिया पर एक्टर्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस सभी के बीच मशहूर हो रही है. टीआरपी चार्ट में भी इस शो ने अपना स्थान बनाया हुआ है. फैन्स रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन प्रेजेंस से काफी खुश हैं.
रुपाली ने शेयर की फोटो
बता दें कि रुपाली गांगुली शो में अनुपमां का किरदार अदा कर रही हैं. हाल ही में इन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की जो शूटिंग के बाद की है. फोटो में एक्ट्रेस आरामदायक कपड़े पहने नजर आ रही हैं. साथ ही वह हमेशा की तरह खूबसूरत भी दिखाई दे रही हैं. रुपाली का कहना है कि थकान भरे दिन और शूटिंग के बाद वह कुछ इस तरह आराम करना पसंद करती हैं. सोफे पर ब्लैंकेट के साथ रुपाली कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रुपाली ने एक छोटा सा कैप्शन लिखा, "मैं जानती हूं कि कल रात मैंने क्या किया है, घर आई, पैरे ऊपर रखे और अनुपमां देखा. अब मां थोड़ा लेजी महसूस कर रही हूं."
मालूम हो कि रुपाली गांगुली इससे पहले भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई थीं. 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इनके किरदार मोनिशा सिंह को काफी पसंद किया गया था. अब यह अनुपमां बनकर भी दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. पिछले हफ्ते 'अनुपमां' के सेट पर दिग्गत एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को भी देखा गया था. वह पूरी कास्ट और क्रू से मिलने आए थे जो सभी के लिए सरप्राइज था.
जब मिथुन चक्रवर्ती संग रुपाली गांगुली ने पर्दे पर किया रोमांस, इस फिल्म में आए नजर
मिथुन चक्रवर्ती ने सेट पर दिया सभी को सरप्राइज
रुपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके साथ ही उन्होंने मिथुन दादा को शुक्रिया भी कहा था कि वह सभी से मिलने सेट पर आए और सरप्राइज दिया. इसके अलावा रुपाली अपने को-स्टार सुधांशु पांडे संग लड़ाई-झगड़े को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. दोनों के बीच की अनबन अब किसी से छिपी नहीं है.
aajtak.in