राही का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, 'अनुपमा' के सेट पर रुपाली गांगुली की मस्ती रही चालू

सास बहू बेटियां की टीम स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा था कि अनुपमा को पुलिस पकड़कर ले जा रही है. शो की शूटिंग इस दौरान चल ही रही थी जहां सभी एक्टर्स काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे.

Advertisement
अनुपमा टीवी सीरियल अनुपमा टीवी सीरियल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में हाई वोल्टेज ड्रामा की कमी नहीं होती. अनुपमा की लाइफ में हर समय कोई ना कोई टेंशन पैदा होती ही रहती है. घर-गृहस्थी में उलझी अनुपमा की लाइफ में हर मोड़ पर परेशानियां आती रहती है. घर बचाने के चक्कर में वो बड़ी मुसीबत में भी फंसी है. हाल ही में उसे जेल भी ले जाया गया है जहां उसने अपनी बेटी की रक्षा करने के चलते अपनी कुर्बानी देना सही समझा था. 

Advertisement

अनुपमा को पकड़ कर ले गई पुलिस

सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा था कि अनुपमा को पुलिस पकड़कर ले जा रही है. राही से खाने के ऑर्डर में चूक हो गई थी, जिसके बाद पुलिस वहां आकर उसे गिरफ्तार करने वाली थी. लेकिन बीच में अनुपमा ने आकर उसे बचा लिया और खुद की कुर्बानी दे दी. राही से पूरा परिवार नाराज है क्योंकि उसके कारण ये सारा ड्रामा पैदा हुआ है. 

देखें सास बहू बेटियां:

शो की शूटिंग इस दौरान चल ही रही थी जहां सभी एक्टर्स काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे. रुपाली गांगुली का जो अंदाज हम टीवी पर देखा करते हैं, वो असल में सेट पर उससे काफी अलग रहती हैं. सेट पर रुपाली और बाकी एक्टर्स की मस्ती बीच शॉट में लगातार चलती रहती है जिससे सेट का माहौल काफी अच्छा रहता है. राही ने भी अपने शॉट के बीच आइस्क्रीम पार्टी का लुत्फ उठाया. 

Advertisement

'अनुपमा' में अबतक क्या हुआ

'अनुपमा' में राही और प्रेम एक सूनसान जगह में फंस जाते हैं. दोनों एकसाथ एक ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां उन्हें बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसी बीच दोनों एक-दूसरे के करीब भी आ जाते हैं और साथ में थोड़ा वक्त भी गुजारते हैं. जंगल में राही को अकेला छोड़कर प्रेम पानी लेने जाता है कि तभी वहां एक अंजान आदमी आकर राही पर हमला कर देता है. उसे राही के गहने चाहिए होते हैं, जिसके लिए वो उसपर हमला भी कर देता है. दोनों कैसे भी करके वहां से बच निकलते हैं, लेकिन असली मुसीबत घर पहुंचने के बाद शुरू होती है जब राही को पुलिस पकड़ने आ जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement