अंकिता लोखंडे-विक्की जैन ने खरीदी लग्जरी कार, करोड़ों में कीमत, इंटीरियर है शानदार

सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मर्सेडीज से काले रंग का कपड़ा हटाते नजर आ रहे हैं. गाड़ी के आगे खड़े होकर दोनों फोटो क्लिक कराते हैं.

Advertisement
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन अंकिता लोखंडे-विक्की जैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • अंकिता-विक्की ने खरीदी गाड़ी
  • करोड़ों में है कीमत
  • मर्सेडीज का कलर है ब्लू

टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रिय हुईं अंकिता लोखंडे ने पिछले साल दिसंबर के महीने में बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचाई है. दोनों ही साथ में रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आ रहे हैं. शादी के बाद से ही अंकिता और विक्की के पर्सनल लाइफ अपडेट्स फैन्स के बीच चर्चा का पात्र बने हुए हैं. हाल ही में अंकिता और विक्की ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. मर्सेडीज वी220 डी एलडब्ल्यूबी एक्स्क्लूसिव दोनों ने ब्लू कलर में खरीदी है. कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत 71.10 लाख से लेकर 1.46 करोड़ तक है. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मर्सेडीज से काले रंग का कपड़ा हटाते नजर आ रहे हैं. गाड़ी के आगे खड़े होकर दोनों फोटो क्लिक कराते हैं. अंकिता केक कट करती हैं. इसके बाद गाड़ी की पूजा भी करती हैं. फिर अंकिता गाड़ी के कागज साइन करती हैं और उसे अंदर से देखने के लिए दरवाजा खोलती हैं. विक्की बैक सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. गाड़ी का इंटीरियर काफी शानदार दिखाई दे रहा है. अंकिता की मां भी वहीं मौजूद होती हैं और वह काफी खुश नजर आ रही हैं. 

अंकिता और विक्की आजकल रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी हो चुकी है, लेकिन शो के मेकर्स ने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया, जिसमें दोनों ही मराठी तौर-तरीके से शादी रचाते दिखाई दे रहे हैं. अंकिता की मां की इच्छा होती है कि वह बेटी को मराठी रीति-रिवाज से शादी करते देखें. शो के होस्ट मनीष पॉल भी उनकी यह इच्छा पूरी करते हैं और दोनों की मराठी तरीके से शादी कराते हैं. 

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने किसलिए की शादी? बोलीं- 'पार्टी करने और पैसे खर्च करने के लिए'

अंकिता ने विक्की जैन के साथ महाराष्ट्रियन आउटफिट में फोटोज शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मम्मा, आपकी इच्छा हमारी कमांड है. हां, हमने दोबारा शादी रचाई है, मुझे गर्व है कि मैं एक मराठी मुल्गी हूं और अब जैन की पत्नी भी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement