एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 दिसंबर को शादी के बाद अपना 37वां जन्मदिन मनाया. शादी के बाद पति के साथ ये उनका पहला जन्मदिन था, तो लाजिमी है ज्यादा खास भी होगा. अपने बर्थडे पर अंकिता ने फ्लावर प्रिंटेड ग्रीन कलर की सिल्क ऑरगेंजा साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन इस साड़ी से ज्यादा दिलचस्प इसकी कीमत है. आइए जानें.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस साड़ी के डिजाइनर का नाम मेंशन किया है. वे लिखती हैं- 'साड़ी वो पहनावा है जिसे पहनकर मैं गर्व से बता सकती हूं कि मैं कौन हूं बिना एक शब्द कहे.' साथ में डिजाइनर @jjvalaya का नाम मेंशन किया. साड़ी में गोल्ड शेड्स, ग्रीन ह्यूज और गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई है. उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ बेहद एलीगेंट और क्लासी अंदाज में कैरी किया था.
Govinda Birthday: कभी बने 'राजा बाबू' तो कभी 'आंटी नंबर 1', गोविंदा के हिट आइकॉनिक लुक्स
इतनी है साड़ी की कीमत
अब आते हैं साड़ी की कीमत पर, डिजाइनर JJ Valaya की वेबसाइट पर अंकिता की इस साड़ी की कीमत 79,500 रुपये है. इतने पैसे में तो लोग एक हफ्ते का ट्रिप घूमकर आ सकते हैं या न्यू ईयर की पार्टी कर सकते हैं.
अंकिता ने साड़ी के साथ गोल्डन बेल्ट कमर पर लगाई थी. हाथों में बैंग्लस, इमेरल्ड गोल्ड ईयरिंग्स, मंगलसूत्र और मां में सिंदूर लगाए यह नई नवेली दुल्हन कमाल की लग रही थीं.
Man VS Wild: सांप-बिच्छू मारकर खाते थे Bear Grylls, बोले 'अब अफसोस होता है'
14 दिसंबर को हुई ग्रैंड वेडिंग
एक्ट्रेस ने 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी की है. दोनों की ग्रैंड वेडिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. संगीत से लेकर हल्दी सेरेमनी तक, सब कुछ ग्रैंड था. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने नए घर में गृहप्रवेश का वीडियो भी शेयर किया था. गृहप्रवेश के समय अंकिता ब्लू साड़ी में नजर आईं.
aajtak.in