टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के बाद करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं. 5 फरवरी 2022 में मुंबई में दोनों शादी करेंगे. हल्दी, मेहंदी और संगीत की सेरेमनी 4 फरवरी से शुरू होंगी. शादी के बाद करिश्मा और वरुण दोनों ही एक लैविश रिसेप्शन देंगे. इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी सदस्य, साथ ही परिवार के लोग 6 फरवरी को होने वाले इस रिसेप्शन का हिस्सा होंगे. वरुण बंगेरा, मुंबई बेस्ड रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं. 12 नवंबर को दोनों ने सगाई की थी.
करिश्मा ने साध रखी हैं सगाई पर चुप्पी
ई-टाइम्स के सूत्र के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने शादी की बात पर चुप्पी साधी हुई है. पर्सनल लाइफ के बारे में वह कोई भी जानकारी नहीं देना चाहती हैं. करिश्मा चाहती हैं कि शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल रहें. करीब डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. दोनों पहले अच्छे दोस्त बनें, इसके बाद इनके बीच का बॉन्ड गहरा होता चला गया.
वरुण से पहले करिश्मा और पर्ल वी पूरी के डेटिंग की चर्चा थी. डेटिंग के कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और आज भी करिश्मा और पर्ल के बीच दोस्ती बरकरार है. 'बिग बॉस' के दिनों करिश्मा शो के कंटेस्टेंट उपेन पटेल को डेट कर रही थीं. शो से निकलने के बाद करिश्मा और उपेन ने 'लव स्कूल' रिएलिटी शो भी होस्ट किया था.
Karishma Tanna engaged! जल्द बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने का प्लान
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना ने कई टीवी शोज में काम किया है. घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली करिश्मा तन्ना तीन फिल्में भी कर चुकी हैं. इसमें 'संजू', 'ग्रांड मस्ती' और 'सूरज पे मंगल भारी' जैसी फिल्में शामिल हैं.
aajtak.in