सुशांत की बरसी से पहले अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, क्या ट्रोलिंग से बचना है मकसद?

इसी महीने सुशांत का निधन हुआ था. सुशांत का जाना अंकिता को भी बड़ा सदमा दे गया था. अब ठीक 1 साल बाद वहीं यादें फिर से सबके जहन में ताजा हो रही हैं, ऐसे में जून का महीना सुशांत के परिवार और उनके चाहनेवालों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है. अंकिता ने 3 जून की सुबह एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी. अंकिता का सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से चंद दिन पहले ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए वे एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक
अपनी पोस्ट में अंकिता लोखंडे ने लिखा- ये गुडबाय नहीं है. मैं आप सभी से कुछ समय बाद मिलूंगी. अंकिता की इस पोस्ट ने कई लोगों को कंफ्यूज किया तो कई यूजर्स एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अंकिता को पता है कि सुशांत की पहली बरसी नजदीक है, बहुत पब्लिसिटी पा ली सुशांत के नाम पर, इसलिए अब अंडरग्राउंड होते हैं और फिर बाद में कमबैक करेंगे. यूजर्स ने अंकिता को हिपोक्रेट करार दिया है. कुछ लोग अंकिता से ब्रेक लेने का कारण भी पूछते दिखे. लोगों का ये भी कहना है कि सुशांत की बरसी के दौरान ट्रोलिंग से बचने के लिए अंकिता ने ब्रेक लिया है.

Advertisement

आजतक नहीं सुलझ पाई जिया खान की मौत की गुत्थी, कास्टिंग काउच और डिप्रेशन का हुई थीं शिकार
 

साल 2020 में भी सुशांत की मौत के बाद जब अंकिता के अकाउंट से कोई पोस्ट नहीं किया गया तब लोगों ने अंकिता को ट्रोल किया था. वहीं सुशांत के निधन के बाद हंसते हुए या डांस करते हुए फोटो-वीडियो डालने पर भी लोगों ने अंकिता की आलोचना की थी. हालांकि अंकिता ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था. 

सिंगर नीति मोहन ने बेटे को दिया जन्म, पति निहार पांड्या ने शेयर की खुशी
 

आज ही के दिन सुशांत ने लिखा था आखिरी पोस्ट
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट को लकर खास बात ये भी है कि आज ही के दिन यानी 3 जून 2020 को ही सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपना आखिरी पोस्ट शेयर किया था. उनका वो पोस्ट अपनी मां के नाम था. ऐसे में 3 जून को ही अंकिता का सोशल मीडिया से ब्रेक लेना महज एक इत्तेफाक नहीं लगता. 

Advertisement

कुछ दिन पहले अंकिता ने पवित्र रिश्ता के 12 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन किया था. लाइव वीडियो में अंकिता सुशांत के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुई थीं. उन्होंने कहा था कि अर्चना का मानव सिर्फ सुशांत था. मुझे उम्मीद है वो जहां भी है वहां से हमें देख रहा है.

वहीं 1 जून को अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जून लिखकर पोस्ट किया था. साथ ही दिल टूटने वाला इमोजी बनाया था. इसी महीने सुशांत का निधन हुआ था. सुशांत का जाना अंकिता को भी बड़ा सदमा दे गया था. अब ठीक 1 साल बाद वहीं यादें फिर से सबके जहन में ताजा हो रही हैं, ऐसे में जून का महीना सुशांत के परिवार और उनके चाहनेवालों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement