बेस्ट फ्रेंड Ankita Lokhande के दूल्हे संग Sana Makbul ने किया भांगड़ा, मेहंदी सेरेमनी से शेयर किए वीडियोज

अंकिता की मेहंदी सेरेमनी में टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल भी शामिल हुईं. सना ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी से कई सारे वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. वीडियो में सना ने अंकिता की मेहंदी सेरेमनी में हुए धमाल की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

Advertisement
सना मकबूल सना मकबूल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • अंकिता की मेहंदी में सना मकबूल का डांस
  • विक्की संग सना ने किया भांगड़ा
  • मेहंदी लगाती नजर आईं अंकिता

शादियों का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, हर जगह शहनाइयों की गूंज है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब टीवी की गॉर्जियस डीवा अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी रचा रही हैं. अंकिता की शादी 14 दिसबंर को है. शादी से पहले एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी शुरू हो गई हैं. 

Advertisement

अंकिता की मेहंदी में सना का धमाल

अंकिता की मेहंदी सेरेमनी में टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल भी शामिल हुईं. सना ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी से कई सारे वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. वीडियो में सना ने अंकिता की मेहंदी सेरेमनी में हुए धमाल की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

सना मकबूल इंस्टाग्राम स्टोरी


कैंडल...फूल...लजीज डिशेज, रोमांटिक है Anushka Sharma-Virat Kohli का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 

सना ने विक्की जैन संग किया भांगड़ा
सना मकबूल ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर अंकिता की मेहंदी के फंक्शन में उनके होने वाले दूल्हे राजा संग जमकर भांगड़ा डांस किया. वीडियो में विक्की जैन अपनी मेहंदी के फंक्शन को खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं और सना संग धमाकेदार भांगड़ा डांस कर रहे हैं.

सना मकबूल इंस्टाग्राम स्टोरी

सना ने अंकिता लोखंडे संग भी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंकिता विक्की जैन के नाम की मेहंदी लगाते हुए नजर आ रही हैं. अंकिता काफी खुश नजर आ रही हैं. पिंक आउटफिट में अंकिता के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. फैंस को अब एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement


KBC 13 में Amitabh Bachchan ने बनाई रोटी, डांस करके बोले- कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, जिम जाना बंद 

सना मकबूल इंस्टाग्राम स्टोरी

 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement