टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ही वो एक बेटे की मां बनी हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार बेटे के फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं. उनके बेटे की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने मेटेरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में अनीता पति रोहित रेड्डी संग पोज देती दिख रही हैं. साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. अनीता ने ये तस्वीर शेयर कर बताया कि वो अपना बेबी बंप मिस कर रही हैं.
अनीता ने किया ये पोस्ट
अनीता ने लिखा- मैं अपनी बैली मिस कर रही हूं. ऐसा नहीं है कि अभी मेरी बैली नहीं है, बस इतनी क्यूट नहीं है. ओके मैं दूसरे बेबी के लिए तैयार हूं रोहित रेड्डी. 🤣😂🤣😂🤣 *ROHIT REDDY GOA just UNFOLLOWED ANITA H REDDY*
मालूम हो कि 9 फरवरी को अनीता के बेटा हुआ था. अनीता ने बेटे का नाम आरव रेड्डी रखा है. उन्होंने बेटा वन मंथ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में आरव ब्लू कलर के कपड़ों में काफी क्यूट नजर आए. वहीं एक बेबी के आसपास टॉय के साथ बहुत सारे गुब्बारे भी नजर आए. वीडियो में 'पावरी हो रही है' सॉन्ग भी लगा हुआ था.
अनीता और रोहित की पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2013 में गोवा में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को सात साल हो चुके हैं. वर्क फ्रंट पर अनीता को टीवी शो काव्यांजलि से फेम मिला था. वो एकता कपूर के शो ये है मोहब्बते में भी अहम रोल में नजर आई थीं.
aajtak.in