टीवी पर मेजबानी करेंगे अमृता राव के पति आरजे अनमोल

अमृता राव के पति आरजे अनमोल एंड टीवी के एक शो की मेजबानी करते नजर आएंगे. सात सालों के रिश्ते के बाद दोनों ने इसी महीने शादी की है.

Advertisement
अमृता राव और आरजे अनमोल अमृता राव और आरजे अनमोल

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

हाल ही में अभिनेत्री अमृता राव के साथ विवाह बंधन में बंधे आरजे अनमोल टेलीविजन पर आने वाले कार्यक्रम 'लाइफ का रिचार्ज' में मेजबान के रूप में दिखाई देंगे. 'लाइफ का रिचार्ज' टीवी चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित किया जाएगा.

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'अनमोल को शो की मेजबानी का प्रस्ताव दिया गया है और इस मामले में निर्माताओं के साथ जोरशोर से चर्चा जारी है. शो खासतौर पर जयपुर में शूट किया जाएगा.'

Advertisement

सूत्र के मुताबिक, 'सोशल मीडिया पर केंद्रित यह शो परिहास, सार्वजनिक राय और अद्वितीय किरदारों के माध्यम से व्यंग्यात्मक हास्य के जरिए हंसी बिखेरेगा, जिससे दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.'

अमृता भी इसी चैनल पर कार्यक्रम 'मेरी आवाज ही पहचान है' में दिखाई दे रही हैं. सात सालों के रिश्ते के बाद दोनों ने इसी महीने शादी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement