कौन बनेगा करोड़पति को लेकर चर्चा बनी हुई है. शो के प्रोमोज लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ. जिसमें बताया गया कि शो कब प्रीमियर होगा. कौन बनेगा करोड़पति 23 अगस्त से रात 9 बजे टीवी पर दिखाया जाएगा.
केबीसी का नया प्रोमो
शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा गया- पार्ट-1 और पार्ट-2 को मिले रिस्पॉन्स से बहुत आभारी. अब हम तीसरा पार्टी रिलीज कर रहे हैं. #KBCFilmSammaanPart3! 23 अगस्त से रात 9 बजे से आएगा शो. #JawaabAapHiHo
केबीसी के 3 प्रोमो रिलीज हुए हैं. तीनों ही प्रोमो में एक स्टोरी दिखाई गई है. हर प्रोमो एक मैसेज दे रहा है. नए प्रोमो में एक शख्स अपने गांव में स्कूल बनवाने और पहचान पाने के लिए केबीसी में पहुंचते हैं. वो केबीसी से रकम जीतकर गांव स्कूल शुरू करवाते हैं.
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति लंबे समय से चल रहा है. हर बार शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. कोरोना काल में भी अमिताभ बच्चन ने केबीसी के लिए पूरी शूटिंग की है.
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ बच्चन लगातार काम कर रहे हैं. उनके पास कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. वो अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का हिस्सा हैं. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ इमरान हाशमी संग फिल्म चेहरे में नजर आएंगे. चेहरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अभी फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है.
अजय देवगन संग अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म मेडे में दोनों की जोड़ी नजर आएगी. इसके अलावा अमिताभ के पास झुंड और गुडबॉय भी हैं.
aajtak.in