KBC: कंटेस्टेंट ने ऐसा क्या कहा कि अमिताभ ने मांगी शाहरुख खान से माफी

कंटेस्टेंट ने बताया कि शाहरुख खान उनके फेवरेट एक्टर रहे हैं. जब अमिताभ ने मोहब्बतें में शाहरुख को डांटा था तो कंटेस्टेंट को बहुत बुरा लगा था.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

केबीसी 12 के सेट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट ने शिरकत की जिसने अपनी क्यूट एक्टिविटीज से सभी का दिल जीत लिया. अमिताभ बच्चन भी लड़की से काफी खुश नजर आए. मगर जब कंटेस्टेंट ने कहा कि वे अमिताभ से एक बात पर दुखी हैं तो अमिताभ की भी उत्सुकता बढ़ी कि आखिर वो बात क्या है. कंटेस्टेंट ने बताया कि शाहरुख खान उनके फेवरेट एक्टर रहे हैं और जब अमिताभ ने मोहब्बतें में शाहरुख को डांटा था तो कंटेस्टेंट को बहुत बुरा लगा था.

Advertisement

अमिताभ कंटेस्टेंट को अपनी सफाई में तरह तरह की बातें कहते हैं मगर कंटेस्टेंट नहीं मानती. उल्टा अमिताभ कहते हैं कि शाहरुख ने ही उन्हें फिल्म में डांटा था. पर दिल्ली से आई कंटेस्टेंट रेखा रानी बिग बी की एक नहीं सुनती. फिर कंटेस्टेंट कहती है कि कभी खुशी कभी गम में तो आपने शाहरुख को घर से ही बाहर निकाल दिया था. मैं बहुत छोटी थी और बहुत रोई थी. अमिताभ फिर अपनी सफाई में हाथ जोड़ते हुए कहते हैं कि ऐसा करने के लिए उन्हें स्क्रिप्ट राइटर ने कहा था.

देखें: आजतक LIVE TV

शाहरुख से माफी मांगने को तैयार बच्चन

पर अमिताभ अंत में कह देते हैं कि उन्हें दुख है कि उन्होंने रेखा रानी का दिल दुखाया. वे हाथ जोड़ कर शाहरुख खान से माफी मांगते हैं और जब भी वे शाहरुख से मिलेंगे फिर इस बात के लिए उनसे माफी मांग लेंगे. तब जाकर कंटेस्टेंट रेखा रानी खुश होती हैं. बता दें कि रेखा रानी का जीवन गरीबी में गुजरा है. उनके पिता ऑटो चलाते हैं. रेखा केबीसी के सेट से ढेर सारी इनामी राशी जीतकर जाना चाहती हैं.

Advertisement

बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान मोहब्बतें और कभी खुशी कभी गम में साथ काम करते नजर आ चुके हैं. दोनों की परफॉर्मेंस की इन फिल्मों में खूब प्रशंसा की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement