ये हैं 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के विनर, होगी बॉलीवुड में एंट्री

स्टार प्लस के शो  'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के विनर्स का ऐलान हो चुका है. जानें कौन हैं ये...

Advertisement
नताशा भारद्वाज और अमन गं नताशा भारद्वाज और अमन गं

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

स्टार प्लस के शो  'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के विनर्स का ऐलान हो चुका है. नताशा भारद्वाज और अमन गंडोत्रा ने ट्रॉफी जीती है.

रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में सबसे बड़े कलाकार के नाम ये ट्रॉफी की गई. दोनों ही विनर्स के लिए ये किसी सपने जैसा है. शो के फॉर्मेट के अनुसार, अब दोनों विजेताओं को करण जौहर और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

इस साल नहीं होगी दीपिका-रणवीर की शादी, एक्टर ने बताई ये वजह

पूरे सीजन में अमन और नताशा ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों-जजों का दिल जीता. बता दें, ग्रैंड फिनाले के दिन कई टीवी सेलेब्स ने परफॉर्म किया. इनमें करणवीर बोहरा, सनाया इरानी, अदा खान और अर्जुन बिजलानी शामिल थे. शो को करण वाही और रित्विक धंजानी होस्ट करते थे.

बता दें, शो में 20 संभावित एक्टर्स को लिया गया था. जिन्हें एक-दूसरे के खिलाफ परफॉर्म करना था. इसके लिए उन्हें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, डांसिंग, एक्टिंग से होकर गुजरना था.

दीपिका बोलीं-शादी टाली नहीं जा सकती, अब मां और पत्नी बनने की इच्छा

फिनाले की रेस तक आशीष मेहरोत्रा, अमन गंडोत्रा, हर्षवर्धन देओ, श्रुति शर्मा, नताशा भारद्वाज, नैना सिंह पहुंचे थे. इन 6 कंटेस्टेंट्स में से नताशा भारद्वाज और अमन गंडोत्रा ने बाजी मारी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement