Anupamaa की सास लीला ने पीसी सिल बट्टे पर चटनी, अनुज बोले- एक कटोरी मुझे भी

सास-बहू सीरियल में काम करने वाले स्टार्स हर दिन काफी अच्छी कमाई करते हैं. एक एपिसोड के लिये इन्हें लाखों रुपये दिये जाते हैं. ये सब सोच कर लगता है कि ये लोग काफी हाईफाई लाइफ जीते होंगे. पर सच कहें, तो कई स्टार्स आपकी और हमारी तरह काफी सिंपल लाइफ जीते हैं.

Advertisement
अल्पना बुच अल्पना बुच

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • लीला शाह ने क्यों सिल बट्टे पर पीसी चटनी?
  • रील लाइफ सास का रियल लाइफ रूप

टेलीविजन शोज में अनुपमा टीआरपी में लगातार नंबर वन हुआ है. सीरियल की कहानी दमदार और प्रोग्रेसिव है. इस सीरियल ने अगर जनता को एंटरटेन होने का मौका दिया, तो वहीं कई स्टार्स के करियर को नई उड़ान भी दी. इस शो में काम करने हर कलाकार घर-घर अपनी खास पहचान बना चुके हैं. इन्हीं में से एक अनुपमा की सास लीला शाह भी हैं. 

Advertisement

चटनी पीसती नजर आईं अल्पना बुच?
सास-बहू सीरियल में काम करने वाले स्टार्स हर दिन काफी अच्छी कमाई करते हैं. एक एपिसोड के लिये इन्हें लाखों रुपये दिये जाते हैं. ये सब सोच कर लगता है कि ये लोग काफी हाईफाई लाइफ जीते होंगे. पर सच कहें, तो कई स्टार्स आपकी और हमारी तरह काफी सिंपल लाइफ जीते हैं. ये बात हमें अल्पना बुच की तस्वीर देख कर समझ आ गई है. 

Raveena Tandon के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस बोलीं- आप हमेशा साथ चलेंगे

फोटो में अल्पना बुच यानी अनुपमा की सास लीला शाह चटनी हरी चटनी पीसती दिख रही हैं. उन्हें देख कर दादी-नानी, मम्मी की याद आना वाजिब है. घर पर ठीक ऐसे ही मम्मी लोग सिलबट्टे पर चटनी पीसा करती थीं. मॉर्डन जमाने में लोग भले ही चटनी बनाने के लिये मिक्सी का यूज करते हैं, लेकिन असली टेस्ट तो सिलबट्टे वाली चटनी में ही है. मसालेदार फोटो के साथ अल्पना बुच ने मसालेदार कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं, 'जब जिंदगी आपको मिर्ची दे तो उसकी चटनी बना लें..स्वादिष्ट...' 

Advertisement

पोस्ट पर को स्टार अनुज ने कमेंट किया है कि एक बॉक्स में चटनी मुझे भी दें प्लीज. 

महीनों की मेहनत के बाद फैट से फिट हुईं Rani Chatterjee, क्या है एक्ट्रेस की फिटनेस का राज?

कौन हैं अनुपमा की सास लीला शाह?
अनुपमा सीरियल में अनुपमा की सास बनीं लीला शाह का असली नाम अल्पना बुच है. अल्पना एक गुजराती एक्ट्रेस हैं, जिनके एक्टिंग करियर की शुरूआत गुजराती फिल्म शरत लागो से हुई थी. पर उन्हें पहचान टीवी शो सरस्वती चंद्र से मिली. इसके बाद अब वो लीला शाह के किरदार से टीवी फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. 

सीनियर एक्ट्रेस की फोटो देख कर दिन तो बना ही. साथ ही कई पुरानी यादें भी ताजा हो गईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement