कपिल शर्मा की क्लास लगाने को तैयार अक्षय कुमार, पहले एपिसोड में होगा धमाका

इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन के लिए आए थे. एक्टर शो का इनऑग्रेशन करेंगे और फैन्स इस बात को जानकार बेहद एक्साइटेड हैं. कपिल शर्मा ने एक्टर को बधाई देते हुए ट्वीट किया.

Advertisement
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार कपिल शर्मा, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • कपिल ने दी अक्षय को बधाई
  • 'बेलबॉटम' का रिलीज हुआ ट्रेलर
  • अक्षय ने किया ट्वीट

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 15 अगस्त 2021 से टेलिकास्ट होने को तैयार है. इस शो पर पहले गेस्ट फिल्म 'बेलबॉटम' के लीड हीरो अक्षय कुमार होंगे. वह अपनी इस फिल्म को प्रमोट करते नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार 25 बार शो पर आ चुके हैं. ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सिल्वर जुबली भी शो पर ही मनाएंगे. अक्षय की यह 26वीं बारी है, जब वह शो पर फिल्म के प्रमोशन के लिए नजर आएंगे. 

Advertisement

कपिल ने दी अक्षय को बधाई
इससे पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'लक्ष्मी' के प्रमोशन के लिए आए थे. एक्टर शो का इनऑग्रेशन करेंगे और फैन्स इस बात को जानकार बेहद एक्साइटेड हैं. कपिल शर्मा ने एक्टर को बधाई देते हुए ट्वीट किया. कपिल ने लिखा. "शानदार ट्रेलर अक्षय कुमार पाजी. बधाई और बेस्ट विशेज बेलबॉटम की पूरी टीम को." अक्षय कुमार ने भी कपिल को रिप्लाई करते हुए लिखा, "जैसे पता चला शो पर आ रहा हूं, बेस्ट विशेज भेजीं उसके पहले नहीं भेज सकता था. मिलकर तेरी खबर लेता हूं."

बता दें कि पिछले हफ्ते मेकर्स ने शो का पहला टीजर जारी किया था, जिसमें भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह नजर आए थे. इस शो का आखिरी एपिसोड 31 जनवरी 2021 में प्रसारित हुआ था. इसके बाद टीआरपी में भारी गिरावट के कारण इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया गया था. कपिल इसके बाद दूसरी बार पिता बने थे. 

Advertisement

इस बार शो पर सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आएंगी. इसके बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर बात करें तो मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म एक सीक्रेट स्पाई पर आधारित है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement