Bigg Boss OTT: शहनाज-हिमांशी के बाद शो में होगी एक और पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री?

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मलिक बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होंगी. नेहा पंजाबी इंडस्ट्री का एक फेमस नाम हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement
नेहा मलिक नेहा मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • नेहा मलिक पंजाबी एक्ट्रेस हैं
  • नेहा की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है
  • नेहा कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं.

बिग बॉस ओटीटी को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. अपने फेवरेट शो को पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के लिए हर रोज नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब इनमें मॉडल, एक्टर और फैशन ब्लॉगर नेहा मलिक का नाम भी चर्चा में बना हुआ है. 

कौन हैं नेहा मलिक?
स्पॉटबॉय की एक नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मलिक बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होंगी. नेहा पंजाबी इंडस्ट्री का एक फेमस नाम हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement

बिग बॉस को लेकर पहले भी रहीं चर्चा में
साल 2017 में बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने पर भी नेहा का नाम चर्चा में रहा था. खबरें थीं कि वो कॉमनर बनकर शो में एंट्री कर सकती हैं. लेकिन उस समय कुछ कारणों की वजह से वो शो में शामिल नहीं हुई थीं. खबरें हैं कि नेहा इस साल बिग बॉस ओटीटी में फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगी. नेहा कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं, जिसमें सबसे फेमस वीडियो सिंगर मनिंदर बुट्टर के साथ सखियां सॉन्ग है.

Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो होस्ट करने पर बोले आदित्य नारायण- मैं सलमान खान को मिस करूंगा

अथिया शेट्टी की सेल्फी में केएल राहुल का खास पोज, इंग्लैंड से सामने आई 'कपल' की फोटो 

Advertisement

पंजाब के कई कंटेस्टेंट्स रहे हैं बिग बॉस का हिस्सा
बता दें कि पंजाब इंडस्ट्री से कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस और सिंगर बिग बॉस शो में शामिल हो चुके हैं. इनमें सबसे पॉपुलर नाम है शहनाज गिल, हिमांशी खुराना और सारा गुरपाल का. तीनों को शो में काफी पसंद किया गया है. हालांकि, शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी बिग बॉस से सबसे ज्यादा बढ़ गई है. अब देखना यह होगा कि अगर नेहा बिग बॉस ओटीटी में शामिल होती हैं तो उनकी जर्नी शो में कैसी रहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement