Rannvijay Singha-Neha Dhupia के बाद इन दो गैंग लीडर्स ने भी कहा Roadies को अलविदा, सामने आई वजह

एमटीवी रोडीज के साथ रणविजय का पुराना नाता रहा है. कभी इस शो के कंटेस्टेंट रहे रणविजय बाद में होस्ट फिर गैंग लीडर बने. साल 2003 में रणविजय ने बतौर कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट किया था. तब से लेकर अब तक रणविजय एमटीवी रोडीज का बड़ा चेहरा रहे हैं.

Advertisement
निखिल चिनपा, रफ्तार निखिल चिनपा, रफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • निखिल-रफ्तार ने कहा शो को अलविदा
  • सोनू सूद ने ली रणविजय की जगह
  • शो पुराने फॉर्मेट में कर रहा वापसी

रणविजय सिंह और नेहा धूपिया के बाद अब निखिल चिनपा और रफ्तार ने भी रियलिटी शो 'रोडीज' की गैंग लीडर टीम को अलविदा कह दिया है. निखिल और रफ्तार ने यह खबर कन्फर्म करते हुए बताया है कि वह दोनों ही इस शो का इस बार हिस्सा नहीं बनेंगे. दोनों ही अपने गैंग लीडर्स को काफी मिस करेंगे. निखिल इस शो का हिस्सा साल 2017 से थे. वहीं, रफ्तार साल 2018 से गैंग लीडर बने हुए थे. जानकारी के लिए बता दें कि 'रोडीज' इस बार अपने ओरिजनल फॉर्मेट में वापसी करने वाला है. शो में इस बार कोई गैंग लीडर नहीं होगा. केवल होस्ट ही टीम संग एडवेंटर करता नजर आएगा. रणविजय की जगह इस बार सोनू सूद ने ली है. वह इसी शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

निखिल-रफ्तार ने कहा शो को अलविदा
इंडियन एक्स्प्रेस के साथ न्यूज कन्फर्म करते हुए निखिल ने कहा कि मैं सच में इस शो के वातावरण, चैलेंजेज और अपने गैंग लीडर्स संग बातचीत को मिस करूंगा. पूरे क्रू को मिस करूंगा जो बहुत सपोर्टिव रहता है. वहीं, रफ्तार का कहना रहा कि अगर शो का फॉर्मेट भी इस बार नहीं बदलता तो भी वह इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले थे. शो को इस बार उन्होंने अपने किसी ओर प्रोजेक्ट के कारण साइन नहीं किया, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. हालांकि, रफ्तार का कहना रहा कि वह सोनू सूद को होस्ट बनने के लिए बधाई देते हैं. इसके अलावा वह कुछ भी और नहीं कह पाएंगे. 

नेहा धूपिया भी 'रोडीज' का पिछले पांच साल से हिस्सा थीं. एक्ट्रेस के बतौर गैंग लीडर बेबाक अंदाज को फैन्स काफी पसंद करते थे. एक्ट्रेस ने WION संग बातचीत में बताया कि वह इस साल शो का हिस्सा नहीं होंगी. दुर्भाग्यवश, इस साल मैं रोडीज का हिस्सा नहीं हूं. चीजें बदल गई हैं. यह हमारे और चैनल के बीच की बात है. शो में नेहा की प्रिंस नरूला संग लड़ाई ने कई बार उन्हें सुर्खियों में बनाए रखा है. 

Advertisement

रणविजय सिंह के रोडीज छोड़ने पर नेहा धूपिया ने जताया दुख, कहा- मेरा दिल टूटा है

एमटीवी रोडीज के साथ रणविजय का पुराना नाता रहा है. कभी इस शो के कंटेस्टेंट रहे रणविजय बाद में होस्ट फिर गैंग लीडर बने. साल 2003 में रणविजय ने बतौर कंटेस्टेंट शो में पार्टिसिपेट किया था. तब से लेकर अब तक रणविजय एमटीवी रोडीज का बड़ा चेहरा रहे हैं. इस बार रणविजय की जगह सोनू सूद ने ले ली है. फैन्स सोनू से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं. देखना होगा कि वह इस शो को होस्ट करने में कितने सक्सेसफुल हो पाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement