इंडियन आइडल की पोल खोलने के बाद सफाई दे रहे आदित्य नारायण, कंटेस्टेंट को बताया बेस्ट

अब आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में बात की है. पिछले वीकेंड के एपिसोड के बाद कंटेस्टेंट शनमुखप्र‍िया को शो से बाहर करने की मांग भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाई थी. इस बारे में भी आदित्य नारायण ने अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि इंडियन आइडल 12 में किसी अन्य रियलिटी शो से बेहतर कंटेस्टेंट हैं. 

Advertisement
आदित्य नारायण आदित्य नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

इंडियन आइडल 12 की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस रियलिटी शो को लेकर एक के बाद एक कई विवाद खड़े हो रहे हैं. पहले लेजेंड्री सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने मेकर्स की पोल खोली और बताया कि उन्हें शो के प्रतियोगियों की तारीफ करने के लिए कहा गया था. उसके बाद पिछले वीकेंड के एपिसोड में होस्ट आदित्य नारायण ने अमित की बात पर तंज कसा, जो दर्शकों को रास नहीं आया और उन्होंने आदित्य को ट्रोल कर दिया.

Advertisement

आदित्य नारायण ने ट्रोल होने पर दिया ब्यान

अब आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बारे में बात की है. पिछले वीकेंड के एपिसोड के बाद कंटेस्टेंट शनमुखप्र‍िया को शो से बाहर करने की मांग भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाई थी. इस बारे में भी आदित्य नारायण ने अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि इंडियन आइडल 12 में किसी अन्य रियलिटी शो से बेहतर कंटेस्टेंट हैं. 

स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा, 'वह सभी लोग जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं और बातें सुना रहे हैं, मेरी तरफ से आप सभी को साष्टांग प्रणाम और भगवान आपका भला करे. मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कुत्तों की रेस में वो चीता हूं जिसे खुद की तेज रफ्तार साबित करने के लिए हिलने की जरूरत तक नहीं है. कभी-कभी अपनी बात साबित करने की कोशिश करना आपकी खुद की समझदारी और एक्सपीरियंस का अपमान होता है.'

Advertisement

आदित्य ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा है ही लगता है जब मैं एक रियलिटी शो के बेस्ट कंटेस्टेंट्स की तरफदारी करता हूं. इंडियन आइडल पिछले 26 हफ्तों से लगातार टीवी का नंबर 1 रियलिटी शो बना हुआ है. क्या मुझे अभी भी इसकी तरफदारी करने की जरूरत है?'

इसके अलावा आदित्य ने कहा कि शो के कंटेस्टेंट्स अपने करियर की शुरुआत में आलोचना पाना और उसे हैंडल करना सीख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अच्छा है. उन्हें रियलिटी शो के बाहर की दुनिया का कटु सत्य पता चल रहा है. जैसे-जैसे उनके फैंस बढ़ेंगे, उन्हें और आलोचनाएं भी सहनी पड़ेंगी. इससे बचा नहीं जा सकता.'

आखिर क्यों ट्रोल हुए थे आदित्य?

बता दें कि बीते शनिवार के एपिसोड में इंडियन आइडल के मंच पर कुमार सानू, रूप कुमार राठौड़ और अनुराधा पौडवाल मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. शो में जब सिंगर कुमार सानू ने कंटेस्टेंट्स की तारीफ की तो आदित्य नारायण ने उनसे पूछा था- 'सानू दा क्या आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ दिल से की है या हमारे शो से आपको किसी ने ऐसा करने के लिए बोला था.' यह आदित्य नारायण का अमित कुमार को ताना था, जो दर्शकों को रास नहीं आया था और इसी की वजह से आदित्य नारायण सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए.

Advertisement

Shanmukhapriya को निकाला जाए बाहर

इतना ही नहीं इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट शनमुखप्र‍िया को भी अपनी परफॉरमेंस के लिए खरी-खरी सुननी पड़ी थी. शनिवार के एपिसोड में शनमुखप्र‍िया ने जो परफॉरमेंस दी उसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि मंच पर चिल्लाने को गाना गाना नहीं कहते और शनमुखप्र‍िया के गाने में सुर नहीं होते हैं. इसके साथ ही शनमुखप्र‍िया को इंडियन आइडल 12 से बाहर निकालने की मांग उठी थी.

अमित कुमार ने खोली थी पोल

अमित कुमार की बात करें तो उन्हें इंडियन आइडल 12 के किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में बुलाया गया था. शो से जाने के बाद अमित कुमार ने मेकर्स को लेकर खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि शो में उन्हें प्रतियोगियों की तारीफ करने के लिए पैसे दिए गए थे. अमित के मुताबिक वह शो में पैसों के लिए ही गए थे. अपनी मुंह मांगी कीमत मिलने पर उन्होंने वैसा ही किया, जैसा उन्हें बोला गया था. अमित ने यह भी कहा था कि उन्हें किसी भी प्रतियोगी की परफॉरमेंस अच्छी नहीं लगी थी और वह शो को बीच में ही रोक देना चाहते थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement